कंगाल पाकिस्तान को PM मोदी ने दिया झटका, कहा-अपना पानी भी नहीं पाक में नहीं बहने देंगे

70 सालों से भारत व हरियाणा के किसानों का पानी पाकिस्तान में बह रहा है. मोदी इस पानी को पाकिस्तान में बहने से रोकेगा

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Jharkhand Poll: तीन तलाक पर कानून मुस्लिम महिलाओं को ही नहीं भाइयों को भी मदद करता है : पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : आईएएनएस)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly Election) की एक चुनावी सभा के दौरान मंगलवार को कहा कि भारत (India) अपना पानी पाकिस्तान (Pakistan) में नहीं बहने देगा. प्रधानमंत्री ने चरखी दादरी (Charkhi Dadri) में आयोजित एक चुनावी सभा में कहा, "70 सालों से भारत व हरियाणा के किसानों का पानी पाकिस्तान में बह रहा है. मोदी इस पानी को पाकिस्तान में बहने से रोकेगा और आपके घरों तक लाएगा." उन्होंने कहा कि जो पानी पाकिस्तान में बह रहा है, उस पर हरियाणा और राजस्थान के किसानों का अधिकार है और पहले की भारतीय सरकारों द्वारा इसे नहीं रोका गया. उन्होंने रैली में उपस्थित लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा, "मोदी आपकी लड़ाई लड़ेगा."

प्रधानमंत्री ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) ने तमिलनाडु के महाबलीपुरम (Mahabalipuram) में आयोजित अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के दौरान कहा था कि उन्होंने आमिर खान अभिनीत फिल्म 'दंगल' देखी है, जिसमें भारत की बेटियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि यह सुनकर मुझे हरियाणा पर गर्व महसूस हुआ. दो बार के राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता बबीता फोगाट, कुश्ती कोच और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता महावीर सिंह फोगाट की बेटी हैं. उन्हीं की जीवनी पर आमिर की ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल बनी है. अब बबीता फोगाट 21 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर दादरी से विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें-BJP ने J&K में PDP और NC का किला भेदा, डेढ़ दर्जन नेता भाजपा में होंगे शामिल, ये है मास्टर प्लान 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) की प्रशंसा करते हुए मोदी ने कहा, "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान हरियाणा के गांवों के समर्थन के बिना प्रभावी नहीं होता." इस दौरान उन्होंने अनुच्छेद-370 पर झूठ फैलाने के लिए कांग्रेस के नेताओं पर भी जमकर निशाना साधा. मोदी ने कहा, "ऐसे समय में जब देश जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद-370 को निरस्त करने के निर्णय की सराहना कर रहा है, उस समय कुछ कांग्रेस नेता देश व दुनिया में इसके बारे में झूठ फैला रहे थे." मोदी ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा, "अगर आपके पास हिम्मत है तो कहें कि जब हम सत्ता में आएंगे तो अनुच्छेद-370 को वापस लाएंगे."

यह भी पढ़ें-काफी करीब दिख रहा है पाकिस्तान का अंत, इन अत्याधुनिक हथियारों से लैस होगी भारतीय सेना

भावनात्मक कार्ड खेलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं चुनावी रैलियों के लिए हरियाणा नहीं आता. मैं हरियाणा में भाजपा के लिए प्रचार नहीं करता. मैं हरियाणा में वोट नहीं मांगता. हरियाणा खुद मुझे बुलाता है. मैं यहां आने से खुद को नहीं रोक सकता. आप लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है." अपनी पार्टी के लगातार दूसरे कार्यकाल में वापसी के बारे में आश्वस्त प्रधानमंत्री ने 45 मिनट के संबोधन में कहा कि भाजपा राज्य में फिर से सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि यह दिवाली हमारी बेटियों के लिए समर्पित होनी चाहिए. उन्होंने कहा, "दिल्ली में मोदी और हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के डबल इंजन ने राज्य का अभूतपूर्व विकास किया है." हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को चुनाव होंगे, जबकि 24 अक्टूबर को परिणाम घोषित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल को ED का समन, 18 अक्टूबर को करेगी पूछताछ

HIGHLIGHTS

  • हरियाणा चुनावी रैली में पाकिस्तान पर बरसे पीएम मोदी
  • अपना पानी भी पाकिस्तान में बहने से रोकेंगे - पीएम
  • चरखी दादरी में चुनावी जनसभा को पीएम ने किया संबोधित
PM Modi attacks on Pakistan Haryana Assembly Election 2019 pakistan PM Narendra Modi
      
Advertisment