छत्‍तीसगढ़ : दूसरे चरण में जानें कितने वोटर करेंगे मताधिकार का प्रयोग

छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के 72 सीटों के लिए 26 अक्टूबर को अधिसूचना जारी कर दी गई. साथ ही द्वितीय चरण के निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र दाखिले की शुरूआत भी हो गई. नामांकन के पहले दिन कुल तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
छत्‍तीसगढ़ : दूसरे चरण में जानें कितने वोटर करेंगे मताधिकार का प्रयोग

प्रतीकात्मक तस्वीर

छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के 72 सीटों के लिए 26 अक्टूबर को अधिसूचना जारी कर दी गई. साथ ही द्वितीय चरण के निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र दाखिले की शुरूआत भी हो गई. नामांकन के पहले दिन कुल तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री जगदीश मेहर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-58 धमतरी के लिए भारतीय जनता पार्टी से श्री भागेश बैद और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-64 दुर्ग शहर के लिए श्री बृजेश कुमार यादव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया.

Advertisment

प्रदेश में द्वितीय चरण के लिए हो रहे निर्वाचन के लिए प्रत्याशी 2 नवम्बर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं. नामांकन पत्रों की जांच 3 नवम्बर को होगी और 5 नवम्बर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. इस चरण के लिए 20 नवम्बर 2018 को मतदान होगा तथा मतगणना 11 दिसम्बर 2018 को होगी.

द्वितीय चरण के लिए कुल एक करोड़ 53 लाख 85 हजार 983 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 77 लाख 46 हजार 628 पुरुष, 76 लाख 38 हजार 415 महिला तथा 940 अन्‍य मतदाता शामिल हैं. इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 19 हजार 296 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं.

आज जमा नहीं होंगे नामांकन पत्र

शनिवार एवं रविवार को बैंकों में अवकाश होने के कारण विधानसभा चुनाव के लिए 27 और 28 अक्टूबर को प्रत्याशी अपना नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं कर पाएंगे. उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 33(1) के अंतर्गत आगामी दो दिन लोक अवकाश होने के कारण जिला निर्वाचन कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र नहीं लिया जाएगा. प्रत्याशी सोमवार 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक विधानसभावार रिटर्निंग अधिकारियों के समक्ष अपना नामनिर्देशन प्रस्तुत कर सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

Chhattisgarh Assembly Election नामांकन chhattisgarh Assembly Election Nomination रायपुर दूसरा चरण raipur 2nd Phase विधानसभा चुनाव छत्‍तीसगढ़
      
Advertisment