दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की कमजोरी से सिर्फ आप को ही पहुंचा फायदा

अगर कांग्रेस मजबूत स्थिति में होती तो भाजपा (BJP) को अभी के मुकाबले और ज्यादा सीटें हासिल होतीं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की कमजोरी से सिर्फ आप को ही पहुंचा फायदा

कांग्रेस प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ली हार की जिम्मेदारी.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

न्यूज नेशन चैनल पर दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामों (Delhi Assembly Results 2020) पर हो रही चर्चा में भाग लेने आए कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश नायक बजाय कांग्रेस की करारी पराजय पर बात करने के आम आदमी पार्टी के सर्वेसर्वा अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की तारीफ के ही पुल बांधते दिखे. ऐसे में कतई आश्चर्य नहीं हुआ जब दिल्ली चुनाव के रुझानों (Early Trends) में कांग्रेस के वोट शेयर में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. पार्टी को 2015 चुनाव के मुकाबले कम वोट हासिल हुआ है. पार्टी के सूत्र ने दावा किया कि अगर कांग्रेस मजबूत स्थिति में होती तो भाजपा (BJP) को अभी के मुकाबले और ज्यादा सीटें हासिल होतीं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Delhi Assembly Election Results LIVE: आप से कांग्रेस में गईं अल्का लांबा को अभी तक 2000 वोट भी नहीं मिले

बीजेपी को फायदा न हो, कांग्रेस ने चलाया लचर अभियान
कांग्रेस ने भाजपा और आप के मुकाबले लचर प्रचार अभियान चलाया था. दोनों(भाजपा और आप) के बीच मतदान का अंतर केवल 10 प्रतिशत का है. पार्टी के एक नेता ने कहा, 'कांग्रेस ने हथियार डाल दिए और अगर हमने चुनाव के दौरान आप के साथ गुप्त गठबंधन किया होता तो पार्टी की स्थिति दिल्ली में मजबूत होती.' ओखला से कांग्रेस नेता परवेज अहमद ने कहा, 'कांग्रेस अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में अच्छा करने की उम्मीद कर रही थी, लेकिन मुस्लिमों ने भाजपा के जीत के डर से आप को वोट किया.'

यह भी पढ़ेंः प्रशांत किशोर का ट्वीट- देश की आत्मा की रक्षा के लिए खड़े होने पर दिल्लीवालों का धन्यवाद

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ली हार की जिम्मेदारी
कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता व पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने मंगलवार को यह स्वीकार किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का एक बार फिर से पतन हुआ है. चुनाव परिणाम आने के बाद शर्मिष्ठा ने ट्वीट किया, 'दिल्ली में हमारा एक बार फिर से पतन हुआ. आत्मनिरीक्षण बहुत हो चुका, अब कार्रवाई का वक्त है. शीर्ष पर निर्णय लेने में देरी, रणनीति और राज्य स्तर पर एकता में कमी, हतोत्साहित कार्यकर्ता, जमीनी स्तर पर जुड़ाव में कमी- ये सभी कारक रहे हैं. सिस्टम का हिस्सा होने के नाते, मैं अपने हिस्से की जिम्मेदारी लेती हूं.'

HIGHLIGHTS

  • टीवी पर चर्चा में भाग लेने आए कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश केजरीवाल की बड़ाई करते रहे.
  • कांग्रेस की उम्मीद रहे मुस्लिमों वोटरों ने भाजपा के जीत के डर से आप को वोट किया.
  • शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ली अपने हिस्से की हार की जिम्मेदारी. गिनाए कई कारण.
congress BJP Delhi Assembly Elections 2020 AAP
      
Advertisment