Bihar Assembly Election 2020: हिसुआ में फिर से BJP मारेगी बाजी या बदलेगा जनता का मूड, पढ़ें समीकरण

नवादा लोकसभा सीट के अंदर हिसुआ (Hisua) विधानसभा सीट आती है. इस सीट पर पिछले बीजेपी का पिछले तीन बार से कब कब्जा है. बीजेपी के अनिल सिंह के पास हिसुआ की कमान है.

नवादा लोकसभा सीट के अंदर हिसुआ (Hisua) विधानसभा सीट आती है. इस सीट पर पिछले बीजेपी का पिछले तीन बार से कब कब्जा है. बीजेपी के अनिल सिंह के पास हिसुआ की कमान है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
hisuya

हिसुआ विधानसभा सीट ( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )

नवादा लोकसभा सीट के अंदर हिसुआ (Hisua) विधानसभा सीट आती है. इस सीट पर पिछले बीजेपी का पिछले तीन बार से कब कब्जा है. बीजेपी के अनिल सिंह के पास हिसुआ की कमान है. साल 2015 में उन्होंने जेडीयू के कौशल यादव को मात दिया था. साल 2015 का चुनाव बीजेपी और जेडीयू एक दूसरे के खिलाफ लड़े थे. लेकिन इस बार चुनाव का समीकरण बदल गया है.

Advertisment

वहीं साल 2010 के चुनाव में भी अनिल सिंह ने यहां से जीत का परचम लहराया था. एलजेपी के अनिल मेहता को हराकर अनिल सिंह ने हिसुआ की बागडोर थामी थी. 2005 (अक्टूबर) अनिल सिंह ने ही इस सीट पर कब्जा किया था.

हिसुआ में टोटल मतदाता 

हिसुआ विधानसभा की कुल मतदाता 342578 है. यहां पर पुरूष मतदाता की संख्या 52. 55 प्रतिशत है. जबकि महिला मतदाता की संख्या 47.45 प्रतिशत है. साल 2015 में इस विधानसभा क्षेत्र में 53 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. जबकि पोलिंग स्टेशन 341 है.

कौन-कौन कब रहे विधायक

2015 अनिल सिंह बीजेपी
2010 अनिल सिंह बीजेपी
2005 (अक्टूबर) अनिल सिंह बीजेपी
2005 (फरवरी) आदित्य सिंह कांग्रेस
2000 आदित्य सिंह निर्दलीय
1995 आदित्य सिंह कांग्रेस
1990 आदित्य सिंह कांग्रेस

हिसुआ में चुनावी मुद्दा

शिक्षा और पीने का पानी इस क्षेत्र का अहम मुद्दा है. अपर सकरी योजना चालू करना भी इस क्षेत्र का मुद्दा है. युवाओं को रोजगार और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार भी इस क्षेत्र का चुनावी मुद्दा है. किसानों के लिए पानी की व्यवस्था करना उन्हें आत्मनिर्भर बनाना यह भी चुनावी मुद्दा है.

Source : News Nation Bureau

BJP congress RJD Magadh Bihar Elections 2020 Bihar Assembly Elections 2020 मगध hisua constutency Hisua हिसुआ
      
Advertisment