हिमाचल प्रदेश में अगले हफ्ते विधानसभा चुनाव होना है जिसको लेकर वहां कांग्रेस-बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की सरगर्मी बढ़ गई है। आज मंडी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले राहुल भी राज्य का दौरा कर चुके हैं।
चुनावी रैली में अमित शाह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर बरसे। शाह ने कहा, 'राहुल बाबा दीवार पर बस लिखते रह जाएंगे और बीजेपी सत्ता में आ जाएगी।
अमित शाह ने रैली के दौरान राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को भी आड़े हाथों लिया। शाह ने कहा, 'आज हिमाचल की जनता वीरभद्र सिंह से भ्रष्टाचार का हिसाब मांग रही है।'
ये भी पढ़ें: हिमाचल चुनाव में प्रेम कुमार धूमल होंगे बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार
रैली में भीड़ देखकर गदगद अमित शाह ने कहा, हिमाचल प्रदेश में लहर नहीं बीजेपी की सुनामी चल रही है। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा आपके दिल में जो बीजेपी और पीएम मोदी के लिए प्यार है उसके लिए हाथ जोड़कर आपका नमन करता हूं। हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों के लिए 9 नवंबर को चुनाव होंगे वहीं मतगणना 18 दिसंबर को होगी।
ये भी पढ़ें: वीरभद्र के गढ़ 'शिमला ग्रामीण' में बीजेपी की जोरदार चुनौती
HIGHLIGHTS
- अमित शाह का मंडी में राहुल गांधी पर हमला
- शाह ने कहा, राहुल दीवार पर लिखते रह जाएंगे और बीजेपी सत्ता में आ जाएगी
Source : News Nation Bureau