/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/25/hemantsoren1-53.jpg)
हेमंत सोरेन( Photo Credit : फाइल फोटो)
झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण की तैयारी तेज हो गई हैं. 29 दिसंबर को वह झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्य विधानसभा चुनावों में विजयी विपक्षी गठबंधन ने हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को अपना नेता चुना है. हेमंत सोरेन बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. वह अपने शपथ ग्रहण समारोह में इन्हें शामिल होने का न्योता देंगे. माना जा रहा है कि दिल्ली के बाद सोरेन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता दे सकते हैं.
Chief Minister designate of Jharkhand Hemant Soren: Hemant Soren in Ranchi: I am leaving for Delhi today, to invite Congress leaders Sonia Gandhi Ji, Rahul Gandhi Ji and Priyanka Gandhi Ji for the oath-taking ceremony on 29th December pic.twitter.com/TvXjVGlnzF
— ANI (@ANI) December 25, 2019
सरकार बनाने का कर चुके हैं दावा पेश
हेमंत सोरेन सरकार बनाने के लिए अपने सहयोगियों के साथ राज्यपाल से मुलाकात कर चुके हैं. हेमंत सोरेन ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. उनके साथ राज्यपाल से मुलाकात करने वालों में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और पिता शिबू सोरेन भी शामिल थे.
मोरहाबादी मैदान में होगा शपथ ग्रहण समारोह
हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह 29 दिसंबर को दोपहर 1 बजे आयोजित किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान पर आयोजित किया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह में सोरेन के अलावा जेएमएम के पांच, कांग्रेस के पांच और आरजेडी के एक मंत्री हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस को उपमुख्यमंत्री और स्पीकर का पद मिल सकता है.
Source : News Nation Bureau