/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/18/soren-48.jpg)
हेमंत सोरेन( Photo Credit : ANI)
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां ताबड़तोड़ रैलियां कर रही हैं. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्याक्ष हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी हमला किया. उन्होंने पाकुड़ में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान वे बीजेपी पर काफी हमलावर नजर आए. उन्होंने कहा कि आज देश में बहू-बेटियों को जलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि इधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गेरुआ पहन के चक्कर लगा रहे हैं. ये बीजेपी के वो लोग हैं जो शादी कम करते हैं, लेकिन गेरुआ पहन बहू-बेटियों की इज्जत लूटने का काम करते हैं.
Hemant Soren, JMM in Pakur: Aaj desh mein bahut-betiyon ko jalaya ja raha hai...Mujhe pata chala ki idhar UP CM Yogi ji bhi chakkar laga rhe hain gerua pehen ke. Ye woh log hain BJP ke log jo shaadi kum karte hain lekin gerua pehen bahu-betiyon ki izzat lootne ka kaam karte hain pic.twitter.com/NeRBTdrmAJ
— ANI (@ANI) December 18, 2019
हेमंत सोरने पहले भी बीजेपी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में गुजराती और महाराष्ट्र के लोगों का आना शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में सिर्फ अपहरण हो रहा है. भाजपाई विकास की बात नहीं करते, सिर्फ राम मंदिर व अनुच्छेद 370 की बात करते हैं. एक-दूसरे को सिर्फ धर्म के नाम पर आपस में लड़ाने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि इस राज्य के नौजवानों को रोजगार व रोटी चाहिए, रघुवर नहीं.
यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी ने अमित शाह को दी चुनौती, बोलीं- मैं देखती हूं आप यहां CAA कैसे लागू करते हो
झारखंड विधानसभा चुनाव में अब तक चार चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. अब पांचवें और अखिरी चरण में 16 सीटों पर 20 दिसंबर को मतदान होना है. इस चरण में एक मौजूदा विधायक को छोड़ सभी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चरण में जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की अग्निपरीक्षा है तो रघुवर दास सरकार के दो मंत्री लुइस मरांडी और रणधीर सिंह की साख दांव पर लगी हुई है. इसके अलावा पूर्व मंत्री प्रदीप यादव और पूर्व स्पीकर आलमगीर आलम में सियासी परीक्षा होनी है. पांचवें चरण में पाकुड़, राजमहल, बोरियो, बरहैट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, सारठ, गोड्डा, पौरैयाहाट और महगामा सीटों पर 20 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. इन 16 सीटों पर कुल 237 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.
Source : News Nation Bureau