logo-image

झारखंड: आज हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण बनेगा विपक्षी एकता का मंच, ममता समेत ये दिग्गज होंगे शामिल

हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का शपथ ग्रहण समारोह विपक्षी एकता का मंच बनेगा.

Updated on: 28 Dec 2019, 11:59 PM

नई दिल्‍ली:

झारखंड में नई सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर रांची के मोरहाबादी मैदान में तैयारी जोरों पर है. हेमंत सोरेन (Hemant Soren) झारखंड के नए सीएम  के रूप में 29 दिसंबर को दोपहर 2 बजे शपथ ग्रहण करेंगे. हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का शपथ ग्रहण समारोह विपक्षी एकता का मंच बनेगा. इन समारोह में राजनीतिक, सामाजिक और उद्योग जगत के कई नामचीन हस्तियां शामिल होने होंगे. करीब 5 हजार वीवीआईपी के अलावा आम लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान: 2 दिन में 10 नवजात शिशुओं की मौत, कोटा MP ओम बिरला ने राज्य सरकार से कार्रवाई की मांग की

न्यूज एजेंसी Ani की रिपोर्ट के मुताबिक, हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, पी चिदंबरम, सपा के अखिलेश यादव, राजद के तेजस्वी यादव, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, डब्ल्यूबी के सीएम ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आदि दिग्गज नेता शामिल होंगे.

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने के लिए विपक्ष के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar), महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray), राजद से लालू प्रसाद यादव (Lalu Pradesh Yadav), राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी न्यौता दिया गया है.

इन्होंने दी अपनी सहमति

  • प्रणब मुखर्जी, पूर्व राष्ट्रपति, भारत
  • राहुल गांधी, सांसद, कांग्रेस
  • पी चिदंबरम, पूर्व केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस
  • अहमद पटेल, कोषाध्यक्ष, कांग्रेस
  • प्रियंका गांधी, महासचिव, कांग्रेस
  • अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री, यूपी
  • तेजस्वी यादव, पूर्व उप मुख्यमंत्री, बिहार
  • शरद पवार, अध्यक्ष, एनसीपी
  • ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल
  • अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान
  • कमलनाथ, मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश
  • भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
  • उद्धव ठाकरे, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र
  • शरद यादव, पूर्व सांसद, राज्यसभा
  • एमके स्टालिन, अध्यक्ष, डीएमके
  • मायावती, पूर्व मुख्यमंत्री, यूपी
  • एच.डी. कुमारस्वामी, पूर्व मुख्यमंत्री, कर्नाटक
  • अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, नई दिल्ली
  • हरिवंश, उप सभापति, राज्य सभा
  • कन्हैया कुमार, सीपीआई युवा नेता
  • केसी वेनुगोपाल, नेता, कांग्रेस
  • आरपीएन सिंह, झारखंड प्रभारी, कांग्रेस
  • उमंग सिंघार, नेता, कांग्रेस
  • चंद्रबाबू नायडू, पूर्व मुख्यमंत्री, आंध्र प्रदेश
  • टीआर बालू, सांसद
  • कनी मोझि, सांसद, डीएमके
  • अब्दूल बारी सिद्दिकी, पूर्व मंत्री, बिहार सरकार
  • हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड
  • निरंजन पटनायक, प्रदेश अध्यक्ष, ओडिशा कांग्रेस