पार्टी की एकजुटता बनाए रखने के लिये मुलायम ने बुलाई उम्मीदवारों की बैठक

टिकट बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद के बीच सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने 31 दिसंबर को सभी घोषित किये गए प्रत्याशियों की बैठक बुलाई है।

टिकट बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद के बीच सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने 31 दिसंबर को सभी घोषित किये गए प्रत्याशियों की बैठक बुलाई है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
पार्टी की एकजुटता बनाए रखने के लिये मुलायम ने बुलाई उम्मीदवारों की बैठक

कुछ दिनों की शांति के बाद समाजवादी पार्टी में दोबारा मचा घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। टिकट बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद के बीच सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने 31 दिसंबर को सभी घोषित किये गए प्रत्याशियों की बैठक बुलाई है।

Advertisment

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के बीच हई बैठक बेनतीजा रही। दोनों धड़ों में चल रही लड़ाई को वर्चस्व के रूप में देखा जा रहा है। मुलायम सिंह यादव ने जिन 395 उम्मीदवारों को टिकट दिया है, शनिवार को उनकी बैठक बुलाई है। इसमें उन उम्मीदवारों को नहीं बुलाया गया है जिन उम्मीदवारों के नाम अखिलेश यादव ने जारी किया है।

ऐसा माना जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव बैठक में तमाम उम्मीदवारों को एकजुटता बनाए रखने का संदेश देंगे।

ये भी पढ़ें: यूपी चुनाव: मुलायम और अखिलेश कैंप में बंटी पार्टी में गृहयुद्ध गहराया, 403 सीटों के लिए बंटे 630 टिकट

इससे पहले शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बैठक चली लेकिन दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी नहीं दी गई।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि ये बैठक अहम है। उनका कहना है कि मुलायम सिंह यादव की कोशिश है कि पार्टी की एकजुटता को बनाए रखा जाए। साथ ही चुनाव से पहले उठे इस विवाद की वजह से कार्यकर्ताओं में भ्रम न रहे।

Source : News Nation Bureau

News in Hindi Samajwadi Party mulayam-singh-yadav
Advertisment