
कुछ दिनों की शांति के बाद समाजवादी पार्टी में दोबारा मचा घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। टिकट बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद के बीच सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने 31 दिसंबर को सभी घोषित किये गए प्रत्याशियों की बैठक बुलाई है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के बीच हई बैठक बेनतीजा रही। दोनों धड़ों में चल रही लड़ाई को वर्चस्व के रूप में देखा जा रहा है। मुलायम सिंह यादव ने जिन 395 उम्मीदवारों को टिकट दिया है, शनिवार को उनकी बैठक बुलाई है। इसमें उन उम्मीदवारों को नहीं बुलाया गया है जिन उम्मीदवारों के नाम अखिलेश यादव ने जारी किया है।
ऐसा माना जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव बैठक में तमाम उम्मीदवारों को एकजुटता बनाए रखने का संदेश देंगे।
ये भी पढ़ें: यूपी चुनाव: मुलायम और अखिलेश कैंप में बंटी पार्टी में गृहयुद्ध गहराया, 403 सीटों के लिए बंटे 630 टिकट
इससे पहले शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बैठक चली लेकिन दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी नहीं दी गई।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि ये बैठक अहम है। उनका कहना है कि मुलायम सिंह यादव की कोशिश है कि पार्टी की एकजुटता को बनाए रखा जाए। साथ ही चुनाव से पहले उठे इस विवाद की वजह से कार्यकर्ताओं में भ्रम न रहे।
Source : News Nation Bureau