logo-image

हथुआ विधानसभा सीट: यहां है जदयू का दबदबा, इस बार हैट्रिक का मौका

गोपालगंज के हथुआ विधानसभा क्षेत्र में चुनावी चर्चाएं खूब हो रही हैं. हथुआ सीट पर इस बार मुकाबला टक्कर का देखने को मिल सकता है. परिसीमन के बाद हथुआ विधानसभा सीट साल 2010 में अस्तित्व में आई थी.

Updated on: 07 Nov 2020, 06:19 PM

हथुआ:

गोपालगंज के हथुआ विधानसभा क्षेत्र में चुनावी चर्चाएं खूब हो रही हैं. हथुआ सीट पर इस बार मुकाबला टक्कर का देखने को मिल सकता है. परिसीमन के बाद हथुआ विधानसभा सीट साल 2010 में अस्तित्व में आई थी. इससे पहले यह क्षेत्र मीरगंज विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आता था. इस सीट से जदयू के रामसेवक सिंह मौजूदा विधायक हैं. जिन्हें जदयू ने फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर जदयू के पास जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है. हालांकि उन्हें टक्कर देने के लिए महागठबंधन की ओर से राजद ने राजेश कुमार कुशवाहा को मैदान में उतारा है.

2015 में जदयू ने दोबारा किया कब्जा

अगर पिछले चुनाव की बात करें तो यहां जदयू ने कब्जा किया. जदयू के रामसेवक सिंह को 2015 के चुनाव में जीत मिली. उन्होंने जीतन मांझी की हम पार्टी के उम्मीदवार महाचंद्र सिंह को 22,984 वोटों के अंतर से हराया था. रामसेवक सिंह को 57,917 वोट मिले थे, जबकि महाचंद्र सिंह के पक्ष में 34,933 वोट आए थे.

2010 में जदयू को मिली जीत

परिसीमन के बाद हथुआ सीट पर पहली बार 2010 के विधानसभा चुनाव में यह सीट जदयू के खाते में आई थी. जदयू के उम्मीदवार रामसेवक सिंह ने यहां से जीत हासिल की थी. 2010 के चुनाव में रामसेवक सिंह ने राजद के उम्मीदवार राजेश कुमार सिंह को 22,847 वोटों से मात दी थी. रामसेवक सिंह को 50,708 वोट मिले थे, जबकि राजेश कुमार सिंह के पक्ष में 27,861 वोट आए थे.

हथुआ विधानसभा क्षेत्र में 2,72,172 मतदाता

हथुआ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की जनसंख्या की बात करें तो 2015 के चुनाव के अनुसार, इस क्षेत्र में कुल 2,72,172 मतदाता हैं. इनमें से 1,39,801 पुरुष मतदाता और 1,32,364 महिला वोटर्स हैं. पिछली बार यहां 5 नवंबर को मतदान हुआ था, जिसमें 58.3 फीसदी वोट पड़े थे.