Advertisment

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी का कमल खिलेगा या हुड्डा करेंगे वापसी

इंडिया टु़डे माय एक्सिस के एग्जिट पोल ने बीजेपी की सारी संभावनाओं पर पानी फेर दिया है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी का कमल खिलेगा या हुड्डा करेंगे वापसी

मनोहर लाल खट्टर( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

हरियाणा विधानसभा चुनाव का रिजल्ट गुरुवार यानी आज आने वाला है. एग्जिट पोल में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है. लेकिन इंडिया टु़डे माय एक्सिस के एग्जिट पोल ने बीजेपी की सारी संभावनाओं पर पानी फेर दिया है. इसके एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटों की टक्कर चल रही है. वहीं बता रहे हैं कि इस चुनाव में किस पार्टी ने दिया सबसे ज्‍यादा अनपढ़ों को टिकट. बीजेपी और कांग्रेस के एक तिहाई से ज्‍यादा उम्‍मीदवार ग्रेजुएट, सभी दलों ने LLB डिग्रीधारकों को दी तरजीह तो अनपढ़ों को भी दिया मौका.

यह भी पढ़ें- Maharashtra Haryana Assembly Elections 2019 Result: क्‍या एग्‍जिट पोल से अलग आएंगे हरियाणा-महराष्‍ट्र के नतीजे?

हरियाणा विधानसभा (Haryana Election 2019) की 90 सीटों के लिए चुनाव मैदान में 1168 प्रत्याशी बचे हैं. हिसार में सर्वाधिक 118 उम्मीदवार और पंचकूला में सबसे कम 24 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन उम्‍मीदवारों में सबसे ज्‍यादा ग्रेजुएट कांग्रेस के पास हैं। वहीं कांग्रेस ने 1 अनपढ़ और 1 महज साक्षर उम्मीदवार पर दांव लगाया है। बीजेपी ने 31 ग्रेजुएट, 10 मास्टर डिग्री धारी , 15 एलएलबी को टिकट दिया है. सीएम मनोहर लाल के सामने जजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व सैनिक तेज बहादुर 10वीं पास हैं. आइए जानें कांग्रेस, बीजेपी, इनेलो और जजपा के प्रत्‍याशियों की शैक्षिक योग्‍यता के बारे में.

शिक्षा बीजेपी कांग्रेस इनेलो जजपा
अनपढ़ 0 1 1 0
10वीं से नीचे 0 5 8 13
10वीं पास 9 9 19 10
11वीं पास 0 1 1 1
12वीं पास 8 9 13 17
ग्रेजुएट 31 32 10 24
मास्टर डिग्री 10 4 7 4
एलएलबी 15 22 10 6
पीएचडी 0 3 0 1
एमबीबीएस व एमएस 3 0 2
बीएएमएस 3 0 0 0
डिप्लोमा 2 1 0 0
एमफिल 2 0 0 0

Bhupendra Singh Haryana Assembly Election 2019 Manoharlal Khattar Haryana Assembly Election Results
Advertisment
Advertisment
Advertisment