Haryana Assembly Election Results 2019: हरियाणा के इन दिग्‍गजों के भाग्‍य का पिटारा खुलेगा कल

Haryana Assembly Election Results 2019 हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर 21 अक्‍टूबर हुए चुनाव के नतीजे गुरुवार यानी 24 अक्‍टूबर को आएंगे. हरियाणा की सियासत के जिन दिग्‍गजों के भाग्‍य ईवीएम में कैद हो गए हैं, उनमें

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Haryana Assembly Election Results 2019: हरियाणा के इन दिग्‍गजों के भाग्‍य का पिटारा खुलेगा कल

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर( Photo Credit : फाइल)

Haryana Assembly Election Results 2019: हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर 21 अक्‍टूबर हुए चुनाव के नतीजे गुरुवार यानी 24 अक्‍टूबर को आएंगे. हरियाणा की सियासत के जिन दिग्‍गजों के भाग्‍य ईवीएम में कैद हो गए हैं, उनमें मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) , अनिल विज (Anil Vij), सुभाष बराला (Subhash Barala), दुष्‍यंत चौटाला (Dushyant Chautala), कैप्‍टन अभिमन्‍यु सिंह (Captain Abhimanyu Singh), सोनाली फोगाट(Sonali Phogat), रणदीप सुरजेवाला(Randeep Surjewala) जैसे नाम प्रमुख हैं. गुरुवार को सुबह 8 बजे से इन दिग्‍गजों के भाग्‍य का पिटारा खुलेगा. आइए जानते हैं किसका किससे था मुकाबला.. 

Advertisment

करनाल - मनोहर लाल खट्टर (बीजेपी ) टक्कर त्रिलोचन सिंह (कांग्रेस)

करनाल विधानसभा सीट हरियाणा की सबसे हाई प्रोफाइल सीट है. हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर  2014 विधानसभा चुनाव में  82 हजार 485 वोट से जीते थे. इस बार उनका मुकाबला जेजेपी के तेजबहादुर यादव और कांग्रेस के त्रिलोचन सिंह से है. तेजबहादुर यादव बीएसफ से बर्खाश्‍त होने के बाद वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ पर्चा भरा था लेकिन वो खारिज हो गया.

कैथल - रणदीप सिंह सुरजेवाला (कांग्रेस) टक्कर लीला राम (बीजेपी )

उचाना कलां - प्रेमलता (बीजेपी ) टक्कर दुष्यंत चौटाला (जजपा)

आदमपुर - कुलदीप बिश्नोई (कांग्रेस) टक्कर सोनाली फौगाट (बीजेपी )

नारनौंद - कैप्टन अभिमन्यु (बीजेपी ) टक्कर रामकुमार गौतम (जजपा)

अम्बाला कैंट - अनिल विज (बीजेपी ) टक्कर चित्रा सरवारा (आजाद)

बरोदा - योगेश्वर दत्त (बीजेपी ) टक्कर श्रीकृष्ण हुड्डा (कांग्रेस)

सिरसा - प्रदीप रातुसरिया (बीजेपी ) टक्कर गोपाल कांडा (हलोपा)

  • तोशाम - किरण चौधरी (कांग्रेस) टक्कर शशि रंजन परमार (बीजेपी )
  • गढ़ी-किलोई-सांपला - भूपेंद्र सिंह हुड्डा (कांग्रेस) टक्कर सतीश नांदल बीजेपी )
  • महेंद्रगढ़ - रामबिलास शर्मा (बीजेपी ) टक्कर रावदान सिंह (कांग्रेस)
  • ऐलनाबाद - अभय चौटाला (इनेलो) टक्कर पवन बैनीवाल (बीजेपी )

बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष सुभाष बराला टोहाना विधानसभा से चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं. बराला वर्ष 2004 व 2009 में टोहाना से दो बार विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। इस बार भी बीजेपी ने एक बार फिर उनपर दांव खेला है. यहां उनका मुकाबला जजपा के देवेंद्र सिंह बबली, इनेलो के राजपाल सैनी और कांग्रेस के परमवीर सिंह से है.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

INLD नेता अभय चौटाला congress BJP JJP Haryana Assembly Election Results
      
Advertisment