Haryana Assembly Election Result 2019: दुष्यंत की तारीफ में उतरी BJP, दिए अहम संकेत

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन ने जननायक जनता पार्टी (जजपा) नेता दुष्यंत चौटाला की तारीफ करते हुए कहा कि वे मंझे हुए नेता बनकर उभरे हैं

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Haryana Assembly Election Result 2019: दुष्यंत की तारीफ में उतरी BJP, दिए अहम संकेत

दुष्यंत चौटाला( Photo Credit : फाइल फोटो)

हरियाणा प्रभारी और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन ने जननायक जनता पार्टी (जजपा) नेता दुष्यंत चौटाला की तारीफ करते हुए कहा कि वे मंझे हुए नेता बनकर उभरे हैं और देवीलाल की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. जैन जेजेपी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मिलकर सरकार बनाने के सवाल को टाल गए. हालांकि उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल हमेशा कांग्रेस का विरोध करते रहे हैं, इस नाते दुष्यंत कांग्रेस के साथ नहीं जाएंगे. अनिल जैन के बयान से संकेत मिल रहे हैं कि बीजेपी अब जेजेपी और दुष्यंत चौटाला पर डोरे डाल रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सबसे कम उम्र के सांसद ने भाजपा और कांग्रेस को पिलाया पानी, जानें कौन हैं दुष्‍यंत चौटाला

हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है, जिसमें शुरुआती रुझान में कांग्रेस बीजेपी को कड़ी टक्कर देती दिख रही है. राज्य में अगली सरकार बनाने में क्षेत्रीय दल जेजेपी और निर्दलीय निर्णायक भूमिका निभाएंगे.

यह भी पढ़ें: हरियाणा में जाटों ने खड़ी कर दी मनोहर लाल खट्टर की खाट

बता दें, हरियाणा और महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के रुझान अब तेजी से नतीजों में बदल रहे हैं. अब तक की रिपोर्ट के अनुसार भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्‍कर चल रही है. जहां भाजपा 37 सीटों पर आगे चल रहे हैं, वहीं कांग्रेस भी 34 सीटों पर अब तक बढ़त बनाए हुए है. 21 अक्‍टूबर को महाराष्‍ट्र की 288 और हरियाणा की 90 सीटों पर वोट डाले गए थे. हरियाणा में भाजपा फिलहाल आगे है. जहां तक एग्‍जिट पोल की बात है तो अधिकतर सर्वे में दोनों राज्‍यों में बीजेपी की सरकार बनती हुई दिखाई गई थी. अब रुझान आने शुरू हो गए हैं, यहां तस्‍वीर कुछ और ही दिख रही है. भाजपा और कांग्रेस में कांटे का मुकाबला हो रहा है. इस बीच हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दिल्‍ली बुलाया गया है. गृह मंत्री अमित शाह के बुलावे पर मनोहर लाल को दिल्‍ली तलब किया गया है. अब इस बैठक में क्‍या नतीजा सामने आता है, यह देखना काफी दिलचस्‍प होने वाला है. आगे क्‍या होने वाला है यह शाम तक ही तय होगा.

Source : IANS

Assembl elections 2019 Haryana BJP JJP Haryana Assembly Election Result 2019
      
Advertisment