Harsidhi Narkatia Vidhan Sabha Constituency (Photo Credit: (फोटो-NewsNation))
हरसिद्धि :
बिहार विधान सभा चुनाव का विगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने इलेक्शन की तारीखों का ऐलान कर दिया है. सियासी पार्टियों ने अपने-अपने समीकरण सेट करने में चुनावी रणनीति बनाना शुरु कर दिया हैं. इस बार बिहार में 28 अक्टूबर को पहले चरण के लिए मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर और सात नवंबर को तीसरे चरण की वोटिंग होगी. इस बार 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. बिहार चुनाव से पहले हम आपको हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र के बारे में बताने जा रहे हैं.
और पढ़ें: Bihar Assembly Election 2020: क्या इस बार भी रक्सौल सीट पर BJP की जीत रहेगी कायम
हरसिद्धि सीट के बारे में-
हरसिद्धी विधानसभा क्षेत्र में कुल 13 सीटें है. ये पूर्वी चंपारण जिले के हिस्से में आता है. वर्तमान में राजेंद्र कुमार विधायक हैं. 2015 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी और जेडीयू महागठबंधन के उम्मीदवार राजेंद्र कुमार ने बीजेपी के कृष्णा नंदन पासवान को 10 हजार से अधिक वोटों से मात दिया था. पासवान 2010 में बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज की थी.
अब तक चुने गए विधायक