logo-image

हरिपाल विधानसभा सीट पर क्या 'लाल' की होगी वापसी, या TMC तीसरी बार मारेगी बाजी?

हरिपाल विधानसभा सीट (Haripal Assembly Seat) हुगली जिले के तहत आता है. इस सीट की कमान बेचाराम मन्ना संभाल रहे हैं. साल 2016 की चुनाव में टीएमसी उम्मीदवार ने सीपीएम के जोगियानंद मिश्रा को हराया था.

Updated on: 26 Dec 2020, 04:51 PM

हरिपाल :

हरिपाल विधानसभा सीट (Haripal Assembly Seat) हुगली जिले के तहत आता है. इस सीट की कमान बेचाराम मन्ना संभाल रहे हैं. साल 2016 की चुनाव में टीएमसी उम्मीदवार ने सीपीएम के जोगियानंद मिश्रा को हराया था.  बेचाराम मन्ना को 110,899 वोट मिले थे. वहीं, जोगियानंद मिश्रा को 79,424 लोगों ने वोट दिया था. 31475 वोटों के अंतर से बेचाराम मन्ना ने जीत हासिल की थी. 

इस सीट पर 246588 मतदाता है. जिसमें 51.65 प्रतिशत पुरूष मतदाता है. वहीं 48.35 महिला मतदाता हैं.  साल 2016 में हुए चुनाव में 298530 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया था. 84 प्रतिशत वोटिंग यहां हुई थी. 300 पोलिंग बूथ बनाए गए थें.

कौन कब इस सीट पर किया राज
साल         नाम        पार्टी
1977-1987   बलाई बनर्जी    सीपीएम
1991- 2001  काली प्रसाद विस्वा  सीपीएम
2006      भारती मुखर्जी   सीपीएम
2011-2016    बेचाराम मन्ना    टीएमसी
        
ऐसे देखें तो इस सीट पर पिछले दो बार से पहले सीपीएम का वर्चस्व रहा है. साल 2011 में टीएमसी ने सीपीएम से इस सीट को छीन लिया जिसे साल 2016 में भी बरकरार रखा. अब देखना है कि इस बार क्या सीपीएम इस सीट को दोबारा अपने कब्जे में लेती है. या ममता बनर्जी फिर से यहां जीत दर्ज करेंगी. या फिर समीकरण बदल जाएगा. क्योंकि इस सीट पर बीजेपी तीसरे नबंर की पार्टी है. क्या वो इस बार यहां जीत हासिल करेगी.