logo-image

हल्दिया विधानसभा में क्या TMC बचा पाएगी सीट, या बदलेगा समीकरण

हल्दिया विधानसभा सीट (Haldia Assembly Seat) पूर्बा मेदिनीपुर जिले में स्थित है. यह सीट तमलुक लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है. हल्दिया सीट एसी (SC) के लिए आरक्षित है. इस सीट पर वर्तमान में तापसी मोंडल (सीपीएम) है.

Updated on: 29 Dec 2020, 10:04 PM

हल्दिया :

हल्दिया विधानसभा सीट (Haldia Assembly Seat) पूर्बा मेदिनीपुर जिले में स्थित है. यह सीट तमलुक लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है. हल्दिया सीट एसी (SC) के लिए आरक्षित है. इस सीट पर वर्तमान में तापसी मोंडल (सीपीएम) है. इन्होंने टीएमसी के मधुरिमा को हराकर इस सीट को हासिल किया.

 2011 की जनगणना के अनुमान के अनुसार, कुल 324611 आबादी में से 36.54% ग्रामीण है और 63.46% शहरी आबादी है. अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात कुल आबादी से क्रमशः 23.03 और 0.5 है.

इस सीट पर कुल मतदाता 

 2019 की मतदाता सूची के अनुसार, इस निर्वाचन क्षेत्र में 239061 मतदाता और 261 मतदान केंद्र हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों में मतदाता मतदान 88.54% था, जबकि 2016 के विधानसभा चुनाव में यह 90.47% था. 2016 में AITC, BJP, CPM को 39.53%, 6.67%, 50.17% मिले. जबकि 2019 में क्रमशः 59.15%, 29.02%, 8.66% थे.

कब किसने मारी बाजी 

साल 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 90 प्रतिशत वोटिंग हुई. सीपीएम के तापसी मोंडल ने टीएमसी के मधुरिमा को 21493 वोट से हराया. तापसी मोंडल को 101330 यानी 50.17 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं मधुरिमा को 79837 (39.53 प्रतिशत) वोट प्राप्त हुए थे. 

साल 2011 में हुए चुनाव में इस सीट पर टीएमसी ने कब्जा किया था. टीएमसी के सेउली साहा को 89,573 मिले थे. वहीं सीपीएम के नित्यानंद बेरा को 77,649 लोगों ने वोट दिए थे.