logo-image

Bihar Election Result 2020: हाजीपुर से बीजेपी के अवधेश सिंह जीते

उत्तर बिहार का प्रवेश द्वार माने जाने वाला हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र आजादी के बाद पहले चुनाव से लेकर अगले 50 वर्षों तक समाजवादी विचारधारा का गढ़ रहा है.

Updated on: 10 Nov 2020, 03:15 PM

हाजीपुर:

Bihar Election Result 2020:  हाजीपुर से बीजेपी के अवधेश सिंह जीतेहाजीपुर से बीजेपी के अवधेश सिंह जीते. उत्तर बिहार का प्रवेश द्वार माने जाने वाला हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र आजादी के बाद पहले चुनाव से लेकर अगले 50 वर्षों तक समाजवादी विचारधारा का गढ़ रहा है. उसके बाद पिछले 20 वर्षों से हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र पर भारतीय जनता पार्टी लगातार जीतती रही है. इस सीट पर से समाजवादीयों का प्रभुत्व हटाने वाला भाजपा के नित्यानंद राय थे जिन्होंने वर्ष 2000 में जित दर्ज की थी. नित्यानंद राय अभी केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हैं और बिहार भाजपा के कद्दावर नेताओं में से एक हैं.    


वर्ष 2000 के चुनाव में पहली बार नित्यानंद राय हाजीपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीत कर यहां समाजवादी विचारधारा का प्रभुत्व समाप्त किया था. नित्यानंद राय वर्ष  2005  के फरवरी और अक्टूबर के दोनों चुनावों के साथ-साथ 2010 के चुनाव में भी अपनी जीत दर्ज करवाई थी.  जब वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में उजियारपुर से नित्यानंद राय भाजपा के सांसद चुने गए तो उनके निकटतम अवधेश सिंह उम्मीदवार बने और जीते।  2015 के चुनाव में भी मतदाताओं ने श्री सिंह को ही अपना विधायक चुना। पिछले बीस वर्षों से यह सीट भाजपा की बनी हुई है। इस बार भी यहां से भाजपा चुनाव में लड़ रही है.

हाजीपुर विधानसभा सीट की कुल मतदाता 3 लाख 30 हजार 892 है जिसमे महिला वोटर की संख्या 1,52, 924 है और पुरुष मतदाता1,77, 940 हैं.