logo-image

गुजरात चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 15 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, सहयोगी पार्टी को दी 2 सीट

कांग्रेस अब तक 177 सीटों का एलान कर चुकी है, दूसरे चरण के लिए सोमवार को नामांकन दाख़िल करने का अंतिम दिन है।

Updated on: 27 Nov 2017, 02:59 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा के लिए लिए 15 उम्मीदवारों की चौथी और आख़िरी लिस्ट जारी की है। वहीं बाकि के दो सीट (मोहवाडाफ (एसटी) और वाघोडिया) अपनी सहयोगी भारतीय आदिवासी पार्टी के लिए छोड़ी है।

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति के प्रभारी ऑस्कर फर्नाडिंस ने ये सूची जारी की।

इससे पहले कांग्रेस ने रविवार देर रात 76 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की थी। जिसके बाद अपनी पसंद के उम्मीदवार को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने कई गाड़ियों में आग लगा दी थी और गांधीनगर में चुनाव प्रभारी अशोक गहलोत का पुतला जलाया और नारेबाजी भी की थी।

बता दें कि कांग्रेस अब तक 177 सीटों का एलान कर चुकी है।

गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के लिए सोमवार को नामांकन दाख़िल करने का अंतिम दिन है।

बता दें कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान कराया जाएगा। पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर और दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को कराया जाएगा।

मतगणना 18 दिसंबर को होगी। पहले चरण में सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात की 89 सीटों पर और दूसरे चरण में मध्य और उत्तर गुजरात की 93 सीटों पर मतदान कराया जाएगा।

गुजरात चुनाव: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, नाराज़ कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा