फर्जी सूची के बाद अब सामने आया गुजरात कांग्रेस प्रेसिडेंट का 'फर्जी' इस्तीफा, चुनाव आयोग जाएगी पार्टी

गुजरात में तेज होते चुनावी घमासान के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी का इस्तीफा सामने आया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
फर्जी सूची के बाद अब सामने आया गुजरात कांग्रेस प्रेसिडेंट का 'फर्जी' इस्तीफा, चुनाव आयोग जाएगी पार्टी

गुजरात कांग्रेस प्रेसिडेंट भरत सिंह सोलंकी (एएनआई)

गुजरात में तेज होते चुनावी घमासान के बीच कांग्रेस की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। फर्जी उम्मीदवारों की सूची के बाद अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी का कथित इस्तीफा सामने आया है।

Advertisment

हालांकि सोलंकी ने इसे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की चाल बताया है। सोलंकी ने कहा,' मेरे नाम से चलाया जा रहा इस्तीफा फर्जी है।'

उन्होंने कहा, 'मेरे दस्तखत वाला इस्तीफा पत्र सोशल मीडिया पर चल रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि मैंने गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। यह पूरी तरह से फर्जी है और मैंने ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया है।'

और पढ़ें: गुजरात चुनाव: कांग्रेस-एनसीपी में सीटों को लेकर बनी बात, साथ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

उन्होंने कहा, 'बीजेपी पूरी तरह नर्वस हो चुकी है और वह गुजरात कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान हो रही है। हम इस मामले को लेकर कल चुनाव आयोग से मिलेंगे और शिकायत करेंगे।'

गौरतलब है कि इससे पहले भी कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हुई थी, जिसमें 71 उम्मीदवारों को जगह दी गई थी। लेकिन कांग्रेस ने इसे फर्जी करार दिया था।

और पढ़ें: कांग्रेस उम्मीदवारों की फर्जी लिस्ट जारी करने में बीजेपी की साजिश: पार्टी

कांग्रेस ने इस फर्जी सूची के लिए बीजेपी की आईटी सेल को जिम्मेदार ठहराया था।

इस सूची के थोड़ी देर बाद ही पार्टी ने 77 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को दो चरण में चुनाव होने हैं।

और पढ़ें: गुजरात चुनाव: हार्दिक पटेल बोले - कांग्रेस से मतभेद नहीं, आरक्षण पर फॉर्मूला मंजूर

HIGHLIGHTS

  • गुजरात में तेज होते चुनावी घमासान के बीच कांग्रेस की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं
  • फर्जी उम्मीदवारों की सूची के बाद अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी का इस्तीफा सामने आया है

Source : News Nation Bureau

Fake List Bharat Singh Solanki Resignation Gujarat Congress president Gujarat elections
      
Advertisment