logo-image

Gujarat-Himachal Election Result 2022 : गुजरात में खिला कमल तो हिमाचल में नहीं टूटा रिवाज, हाथ को जनता का साथ

Gujarat Election Results 2022 And Himachal Pradesh Election Results 2022 LIVE Update : गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. गुजरात में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी की है, तो हिमाचल प्रदेश में बीजेपी (BJP ) के हाथ से सत्ता निकल चुकी है. यहां कांग्रेस ने जोरदार तरीके से जीत दर्ज की है.

Updated on: 08 Dec 2022, 06:26 PM

highlights

  • गुजरात चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत
  • हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने हासिल की जीत
  • आप ने हासिल किया राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा

नई दिल्ली:

Gujarat Election Results 2022 And Himachal Pradesh Election Results 2022 LIVE Update : गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. गुजरात में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी की है, तो हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के हाथ से सत्ता निकल चुकी है. यहां कांग्रेस ने जोरदार तरीके से जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी का हिमाचल प्रदेश में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, तो गुजरात में पार्टी ने करीब 12 प्रतिशत मत हासिल करके राष्ट्रीय पार्टी बनने की तरफ कदम बढ़ा दिये हैं. गुजरात में बीजेपी को 156 सीटें मिली हैं, तो कांग्रेस को 17 सीटों से संतोष करना पड़ा है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है. 

बीजेपी अध्यक्ष ने कही ये बात

विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि गुजरात चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास, सुशासन और लोक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता की जीत है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मिली इस भव्य जीत पर अमित शाह, भूपेंद्र पटेल. सीआरपाटिल और गुजरात के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई. गुजरात ने पिछले दो दशक में मोदी जी के नेतृत्व में विकास के नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं और आज गुजरात की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देकर जीत का नया कीर्तिमान रचा है. हर वर्ग ने पूरे दिल से भाजपा को आशीर्वाद दिया है. यह भाजपा की नीतियों में जनता के अटूट विश्वास की जीत है.

अमित शाह ने कही ये बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि गुजरात ने हमेशा इतिहास रचने का काम किया है. पिछले दो दशक में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने गुजरात में विकास के सभी रिकॉर्ड तोड़े और आज गुजरात की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देकर जीत के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. यह पीएम नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल में जनता के अटूट विश्वास की जीत है. गुजरात ने खोखले वादे, रेवड़ी व तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को नकार कर विकास और जनकल्याण को चरितार्थ करने वाली नरेंद्र मोदी की की भाजपा को अभूतपूर्व जनादेश दिया है. इस प्रचंड जीत ने दिखाया है कि हर वर्ग चाहे महिला हो, युवा हो या किसान हो सभी पूरे दिल से भाजपा के साथ हैं.

calenderIcon 15:21 (IST)
shareIcon

रामपुर उपचुनाव में बीजेपी के आकाश सक्सेना 22 हजार वोटों से जीत गए हैं. 

calenderIcon 15:15 (IST)
shareIcon

विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि गुजरात चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास, सुशासन और लोक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता की जीत है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मिली इस भव्य जीत पर अमित शाह, भूपेंद्र पटेल. सीआरपाटिल और गुजरात के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई. गुजरात ने पिछले दो दशक में मोदी जी के नेतृत्व में विकास के नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं और आज गुजरात की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देकर जीत का नया कीर्तिमान रचा है. हर वर्ग ने पूरे दिल से भाजपा को आशीर्वाद दिया है. यह भाजपा की नीतियों में जनता के अटूट विश्वास की जीत है.

calenderIcon 15:12 (IST)
shareIcon

गुजरात में भाजपा के कार्यकर्ताओं और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.

calenderIcon 14:53 (IST)
shareIcon

वोटों की जारी गिनती के बीच हिमाचल प्रदेश में 35 सीटों के बहुमत के आंकड़े को पार करने के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिमला में जश्न मनाया. 


calenderIcon 14:52 (IST)
shareIcon

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने अगले ट्वीट में लिखा इस ऐतिहासिक जीत पर गुजरात की जनता को नमन करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और जेपी नड्डा की अध्यक्षता में मिली इस भव्य जीत पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और अथक परिश्रम करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को बधाई.

calenderIcon 14:51 (IST)
shareIcon

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर का कि गुजरात ने हमेशा इतिहास रचने का काम किया है. पिछले दो दशक में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने गुजरात में विकास के सभी रिकॉर्ड तोड़े और आज गुजरात की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देकर जीत के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. यह पीएम नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल में जनता के अटूट विश्वास की जीत है. गुजरात ने खोखले वादे, रेवड़ी व तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को नकार कर विकास और जनकल्याण को चरितार्थ करने वाली नरेंद्र मोदी की की भाजपा को अभूतपूर्व जनादेश दिया है. इस प्रचंड जीत ने दिखाया है कि हर वर्ग चाहे महिला हो, युवा हो या किसान हो सभी पूरे दिल से भाजपा के साथ हैं.

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

आप के बड़े चेहरे गोपाल इटालिया, अल्पेश कथिरिया और CM के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी को हार का सामना करना पड़ा है. 

calenderIcon 13:03 (IST)
shareIcon

ईसीआई के अनुसार. भारतीय जनता पार्टी 150 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है और गुजरात में 3 सीटों पर जीत हासिल कर रही है.


calenderIcon 13:02 (IST)
shareIcon

गुजरात की वीरमगाम सीट से भाजपा के उम्मीदवार हार्दिक पटेल जीत गए हैं.

calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

गुजरात में आम आदमी पार्टी का खुल गया है. जाम जोधपुर सीट से आप के उम्मीदवार की जीत हो गई है.

calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

गुजरात चुनाव में दाहोद से बीजेपी उम्मीदवार कनैयालाल बच्चूभाई किशोरी 29,350 मतों के अंतर से जीत गए हैं. 


calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon

पिछली बार कन्नौज से डिंपल यादव को चुनाव हारने वाले बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि पिछली बार डिम्पल यादव को जनता ने हराया था, इस बार नेताजी के नाम पर वोट मांगा वो हर दिल अजीज हैं तो जाहिर सी बात है उनको वोट मिला है. उप चुनाव में परिस्थितियां विपरीत होती हैं. वोट प्रतिशत भी कम हुआ है, लेकिन फिर भी रामपुर और खतौली में हम उपचुनाव जीतेंगे. गुजरात को लेकर कहा विपक्षी पार्टी समझे नरेंद्र मोदी फैक्टर क्या हैं?

calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने अब तक कुल 1,58,485 वोट हासिल कर अपनी आरामदायक बढ़त जारी रखी है.

calenderIcon 11:43 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात BJP अध्यक्ष सीआर पाटिल से बातचीत की और उन्हें ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी....

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

गुजरात के इतिहास में कांग्रेस की सबसे बड़ी हार हो सकती है. 1990 में कांग्रेस को सिर्फ 33 सीटें मिली थीं.

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

इलेक्शन कमीशन के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस 37 और बीजेपी 27 सीटों पर आगे चल रही है.

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

गुजरात में 11 दिसंबर को नई सरकार का गठन हो सकता है. बताया जा रहा है कि इसी दिन नए मुख्यमंत्री शपथ ले सकते हैं.

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को 1 सीट पर पहली जीत मिली है, जबकि 29 पर आगे चल रही है. कांग्रेस की 35 सीटों पर बढ़त जारी है. 


calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी 150 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है, जबकि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है. 

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

गुजरात की दो सीटों पर भाजपा ने जीत ली है. जलालपुर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार आरसी पटेल विजयी हो गए हैं, जबिक जलालपुर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार आरसी पटेल चुनाव चुनाव जीत गए हैं. 

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में आठवें राउंड की मतगणना चल रही है. बीजेपी के प्रत्याशी 2553 वोट से आगे चल रहे हैं.


बीजेपी- केदार प्रसाद गुप्ता 30324 मत  


जदयू- मनोज कुमार सिंह 27771 मत

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के अनुसार हिमाचल में कांग्रेस को बहुमत 


बीजेपी -30    


कांग्रेस -35

calenderIcon 11:05 (IST)
shareIcon

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शाम 5 बजे भाजपा कार्यालय आ सकते हैं. PM मोदी शाम 6:30  बजे दिल्ली बीजेपी ऑफिस पहुंचेंगे.

calenderIcon 10:52 (IST)
shareIcon

दिल्ली में बीजेपी की शाम 4. 30  बजे बैठक होगी. मोदी शाम को बीजेपी दफ्तर जाएंगे. इस बैठक में दोनों राज्यों के चुनावी रिजल्ट पर विस्तार से चर्चा होगी.

calenderIcon 10:51 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के अनुसार गुजरात में पार्टी स्थिति 


बीजेपी -150   


कांग्रेस -18          


आप -07  


AIMIM -1

calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

Gujarat में भाजपा को स्पष्ट बढ़त मिलने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि गुजरात में प्रो-इंकंबेंसी है. हम गुजरात में एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं, क्योंकि राज्य के लोगों का पीएम मोदी पर बहुत विश्वास है.


calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे में बीजेपी ने 100 अंकों की बढ़त के साथ कांग्रेस, आप को पछाड़ दिया है.


calenderIcon 10:44 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के उम्मीदवार जिग्नेश मेवाणी 1200 वोट से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 10:43 (IST)
shareIcon

सूरत बीजेपी आफिस के बाहर भारत माता के जय घोष के नारे लगे.

calenderIcon 10:41 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश में एक बार बीजेपी ने बढ़त बना ली है. यहां कांग्रेस और भाजपा में कड़ा मुकाबला चल रहा है. हालांकि, दोनों पार्टियों में से कोई भी अभी तक बहुमत के आंकड़ों को पार नहीं कर पाई है.

calenderIcon 10:34 (IST)
shareIcon

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल 51 हजार से अधिक और हिमाचल प्रदेश के CM जयराम ठाकुर 14 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 10:28 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में पार्टियों की वर्तमान स्थिति 


बीजेपी -31  


कांग्रेस -32  


निर्दलीय -4

calenderIcon 10:28 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के अनुसार गुजरात में पार्टियों की स्थिति 


बीजेपी -144    


कांग्रेस -20         


आप -6    


AIMIM -1

calenderIcon 10:25 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने बढ़त बना ली है. भाजपा और कांग्रेस के बीच सिर्फ एक सीट का अंतर है.

calenderIcon 10:23 (IST)
shareIcon

भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने निर्दलीय उमीदवारों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है.

calenderIcon 10:08 (IST)
shareIcon

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल 23,713 मतों से और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 14,921 वोटों से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:57 (IST)
shareIcon

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव अब तक कुल 16,933 मतों से आगे चल रही हैं, मतगणना जारी है.

calenderIcon 09:49 (IST)
shareIcon

गुजरात चुनाव नतीजे के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 42 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस और आप काफी पीछे है.


calenderIcon 09:33 (IST)
shareIcon

सपा की डिंपल यादव बीजेपी के रघुराज से 10370 वोट से आगे चल रही हैं.

calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon

बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक आज शाम को होगी. बैठक में दोनों राज्यों के चुनाव परिणाम पर चर्चा होगी. विधायक दल का नेता चुनने के लिए पर्यवेक्षकों तय किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्य शामिल होंगे.

calenderIcon 09:31 (IST)
shareIcon

अरावली के बयाड़ में तीसरे राउंड में बीजेपी 1814 वोटों से आगे चल रही है. मोडासा में दूसरे राउंड में बीजेपी 636 वोटों से आगे चल रही है.  भिलोदा सीट पर आप 5687 वोटों से आगे है.

calenderIcon 09:29 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के अनुसार  हिमाचल प्रदेश  में पार्टी स्थिति 


बीजेपी -13  


कांग्रेस -11


निर्दलीय -2

calenderIcon 09:29 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के अनुसार  गुजरात में पार्टी स्थिति 
बीजेपी -42 
कांग्रेस -6     
आप -4

calenderIcon 09:29 (IST)
shareIcon

रामपुर में पहले राउंड में सपा 127 वोट से आगे चल रही है...

calenderIcon 09:28 (IST)
shareIcon

रामपुर पहले राउंड में 


आकाश सक्सेना-1148


आसिम राजा-1277


पहले राउंड में सपा आगे

calenderIcon 09:28 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के अनुसार  हिमाचल प्रदेश  में पार्टी स्थिति 


बीजेपी -8 


कांग्रेस -6

calenderIcon 09:28 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के अनुसार गुजरात में पार्टी स्थिति 
बीजेपी -30  
कांग्रेस -5    
आप -4

calenderIcon 09:27 (IST)
shareIcon

राजकोट के पहले दौर में गोंडल सीट से बीजेपी उम्मीदवार गीताबा जडेजा 1912 वोटों से आगे चल रही हैं.

calenderIcon 09:26 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के अनुसार, गुजरात में पार्टियों की क्या है स्थिति 
भाजपा- 18 
कांग्रेस- 3  
आप- 2

calenderIcon 09:25 (IST)
shareIcon

अभी के रुझानों में आप आदमी पार्टी को गुजरात में 19 %  वोट शेयर मिल रहा है, जबकि बीजेपी को 42 % और कांग्रेस को 34% वोट मिल रहे हैं.

calenderIcon 09:10 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, गुजरात में बीजेपी 8 सीटों पर, कांग्रेस 3 और आप 1 सीट पर आगे चल रही है.


calenderIcon 08:54 (IST)
shareIcon

गुजरात और हिमाचल प्रदेश के शुरुआती रुझानों में BJP को पूर्ण बहुमत मिला है, जबकि कांग्रेस गुजरात में काफी पीछे चल रही है और हिमाचल प्रदेश में कांटे की टक्कर है.

calenderIcon 08:47 (IST)
shareIcon

गुजरात की गांधीनगर सीट से अल्पेश ठाकोर आगे चल रहे हैं....

calenderIcon 08:47 (IST)
shareIcon

खतौली, रामपुर में बीजेपी और मैनपुरी में सपा की डिपल यादव आगे चल रही है.

calenderIcon 08:34 (IST)
shareIcon

बीजेपी नेता जफ़र इस्लाम ने न्यूज़ नेशन पर दावा किया कि गुजरात और हिमाचल में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी वापसी कर रही है. गुजरात में 2002 और 2007 का रिकॉर्ड टूटेगा.

calenderIcon 08:30 (IST)
shareIcon

मनसा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बाबूजी ठाकोर ने कहा कि आज वोटों की गिनती हो रही है. जनता के आशीर्वाद से हम बहुमत से जीतेंगे. 


calenderIcon 08:28 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश के शुरुआती रुझानों में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. 

calenderIcon 08:24 (IST)
shareIcon

गुजरात चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बहुमत के आंकड़ों का पार कर लिया है, जबकि कांग्रेस बहुत पीछे चल रही है.  

calenderIcon 08:20 (IST)
shareIcon

गुजरात और हिमाचल प्रदेश के शुरुआती रुझानों में भाजपा आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस पीछे चल रही है.

calenderIcon 08:10 (IST)
shareIcon

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की छह विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए भी मतगणना शुरू हो गई है।


calenderIcon 08:09 (IST)
shareIcon

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो गई है.


calenderIcon 08:06 (IST)
shareIcon

आम आदमी पार्टी ने तैयारी कर ली है. आप को उम्मीद है कि आन उनकी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन जाएगी.

calenderIcon 08:03 (IST)
shareIcon

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. हालांकि, अभी पोस्टल बैलेट की काउंटिंग हो रही है.