/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/08/article-1-47.jpg)
Assembly Election Result 2022( Photo Credit : File Photo)
Gujarat Election Results 2022 And Himachal Pradesh Election Results 2022 LIVE Update : गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. गुजरात में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी की है, तो हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के हाथ से सत्ता निकल चुकी है. यहां कांग्रेस ने जोरदार तरीके से जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी का हिमाचल प्रदेश में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, तो गुजरात में पार्टी ने करीब 12 प्रतिशत मत हासिल करके राष्ट्रीय पार्टी बनने की तरफ कदम बढ़ा दिये हैं. गुजरात में बीजेपी को 156 सीटें मिली हैं, तो कांग्रेस को 17 सीटों से संतोष करना पड़ा है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है.
बीजेपी अध्यक्ष ने कही ये बात
विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि गुजरात चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास, सुशासन और लोक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता की जीत है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मिली इस भव्य जीत पर अमित शाह, भूपेंद्र पटेल. सीआरपाटिल और गुजरात के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई. गुजरात ने पिछले दो दशक में मोदी जी के नेतृत्व में विकास के नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं और आज गुजरात की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देकर जीत का नया कीर्तिमान रचा है. हर वर्ग ने पूरे दिल से भाजपा को आशीर्वाद दिया है. यह भाजपा की नीतियों में जनता के अटूट विश्वास की जीत है.
अमित शाह ने कही ये बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि गुजरात ने हमेशा इतिहास रचने का काम किया है. पिछले दो दशक में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने गुजरात में विकास के सभी रिकॉर्ड तोड़े और आज गुजरात की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देकर जीत के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. यह पीएम नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल में जनता के अटूट विश्वास की जीत है. गुजरात ने खोखले वादे, रेवड़ी व तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को नकार कर विकास और जनकल्याण को चरितार्थ करने वाली नरेंद्र मोदी की की भाजपा को अभूतपूर्व जनादेश दिया है. इस प्रचंड जीत ने दिखाया है कि हर वर्ग चाहे महिला हो, युवा हो या किसान हो सभी पूरे दिल से भाजपा के साथ हैं.
HIGHLIGHTS
- गुजरात चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत
- हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने हासिल की जीत
- आप ने हासिल किया राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा
Source : News Nation Bureau