Advertisment

कांग्रेस ने पोरबंदर में लगाया ब्लूटूथ के जरिए ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप, चुनाव आयोग ने दिए जांच के आदेश

गुजरात में पहले चरण की वोटिंग के दौरान कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया के ईवीएम में खराबी और छेड़छाड़ की शिकायत पर चुनाव आयोग ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
कांग्रेस ने पोरबंदर में लगाया ब्लूटूथ के जरिए ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप, चुनाव आयोग ने दिए जांच के आदेश

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया

Advertisment

गुजरात में पहले चरण की वोटिंग के दौरान कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया के ईवीएम में खराबी और छेड़छाड़ की शिकायत पर चुनाव आयोग ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

मोढवाडिया ने मुस्लिम बहुल इलाके पोरबंदर के तीन वोटिंग बूथों पर ईवीएम से छेड़छाड़ और उसे ब्लूटूथ तकनीक के जरिए बाहर से नियंत्रित करने का आरोप लगाया था।

मोढवाडिया की शिकायत पर चुनाव आयोग ने कहा कि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की शिकायत पर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पोरबंदर से कांग्रेस के उम्मीदवार मोढवाडिया ने कहा, 'हमने देखा कि मुस्लिम बहुत इलाके मेमनवाड़ा में ईवीएम ब्लूटूथ के जरिए बाहर किसी फोन के संपर्क में था। मोढवाडिया ने दावा किया कि जब हमने वहां पर फोन का ब्लूटूथ ऑन किया तो वहां पर ईको 105 नाम का कोई डिवाइस दिखाई दे रहा था।'

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने कहा, देश भर में हारी कांग्रेस गुजरात में भी हारेगी

मोढवाडिया ने आरोप लगाया कि इससे बिल्कुल साफ है कि वोटिंग मशीन ईवीएम से ब्लूटूथ के जरिए छेड़छाड़ की जा सकती है।

मोढवाडिया ने कहा कि, 'ईवीएम में लगे चिप को ब्लूटूथ प्रोग्रामिंग के जरिए बाहरी डिवाइस से जोड़ा जा सकता है। इससे संभव है कि ईवीएम में छेड़छाड़ कर वोटिंग को प्रभावित किया जा सके।'

अपने आरोप को लेकर मोढवाडिया ने कहा, 'मैंने जिला चुनाव अधिकारी के सामने अपनी शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद अधिकारी ने बूथों का दौरा किया।'

मुख्य चुनाव अधिकारी बी बी स्वैन ने कहा, 'जांच के आदेश दे दिए गए हैं और इसके साथ ही चुनाव नियंत्रक, चुनाव पर्यवेक्षक और जिला अधिकारी को मौके पर भेज दिया गया है।'

मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा, 'हमें ब्लूटूथ के जरिए ईवीएम को किसी बाहरी डिवाइस से जोड़ने की शिकायत मिली थी। चुनाव आयोग से बातचीत के बाद हमने जिला कलेक्टर और चुनाव पर्यवेक्षक को वरिष्ठ इंजीनियरों की टीम के साथ मौके पर भेज दिया। इसके साथ ही शिकायतकर्ता की मौजूदगी में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।'

वहीं मोढवाडिया के इस आरोप पर राज्य में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने कहा है कि विपक्षी पार्टी बहाना बनाकर जनता के आंखों में धूल झोंकना चाहती है।

ईवीएम छेड़छाड़ के आरोप पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्र ने कहा, कांग्रेस कह रही है कि ईवीएम से छेड़छाड़ हुई है। इसका जवाब चुनाव आयोग देगा लेकिन हम यह कह सकते हैं कि परिणाम सामने आने से पहले ही डरी हुई कांग्रेस हार का बहाना ढूंढ रही है इसलिए ईवीएम को जिम्मेदार बता रही है।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का 11वां सवाल, पूछा- शिक्षा केंद्रों का मोदीजी क्यों बेच दिया ईमान?

HIGHLIGHTS

  • गुजरात में पहले चरण की वोटिंग में कांग्रेस ने लगाया ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप
  • कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने कहा, ब्लूटूथ के जरिए ईवीएम को किया जा रहा था नियंत्रित

Source : News State Buerau

Gujarat Election 2017 Arjun Modhwadia Congress Evm EVM issues gujarat election
Advertisment
Advertisment
Advertisment