/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/12/17-modi.jpg)
राहुल गांधी, उपाध्यक्ष, कांग्रेस (फोटो क्रेडिट - ट्विटर)
गुजरात के बनासकांठा में एक चुनावी रैली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे। राहुल ने नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, 'मोदी जी की नोटबंदी में हिन्दुस्तान के सारे चोरों ने अपना सारा काला पैसा सफेद कर दिया।'
इतना ही मोदी सरकार के दूसरे बड़े फैसले जीएसटी पर भी एक बार फिर राहुल गांधी ने उन्हें आड़ें हाथों लिया। जीएसटी में बार-बार बदलाव को लेकर राहुल ने कहा सरकार बहानेबाजी बंद करे।
आम जनता के इस्तेमाल की ज्यादातर चीजों पर GST खत्म होनी चाहिए। इसके साथ ही राहुल ने एक बार फिर पेट्रोल, डीजल और गैस सिलिंडर को GST के अंदर लाने की वकालत की।
Modiji ki notebandi mein Hindustan ke saare choron ne apna saara kaala paisa safed kar diya: Rahul Gandhi in Banaskantha #GujaratElections2017pic.twitter.com/98NZih1sqX
— ANI (@ANI) November 12, 2017
राहुल गांधी ने रैली के दौरान कहा, जीएसटी का एक रेट तय होना चाहिए जो कम से कम हो और 18 फीसदी से ज्यादा किसी भी कीमत पर ना हो।
इससे पहले राहुल गांधी ने साफ किया कि, हम जो भी करते हैं वह मोदी जी की नीतियों की विफलता से जुड़ा होता है या फिर बीजेपी को निशाने पर रखकर किया जाता है। 'हम प्रधानमंत्री के पद की कभी बेइज्जती नहीं करेंगे। जब मोदी जी विपक्ष में थे तब वह प्रधानमंत्री के बारे में अपमानजनक बातें किया करते थें। यह हमारे और उनके बीच का फर्क है।'