गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में बात बन गई है।
गुजरात चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान कर चुकी एनसीपी ने अब कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पिछले 22 सालों से गुजरात की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हराने के लिए कांग्रेस ने एनसीपी के साथ चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।
एनसीपी के महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि विधानसभा चुनाव का नतीजा मोदी सरकार के प्रदर्शन पर लोगों की भावनाओं की अभिव्यक्ति होगी। बिहार के कटिहार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अनवर ने कहा, 'एनसीपी ने गुजरात विधानसभा में कांग्रेस को पूरा समर्थन देने का ऐलान किया है। दोनों दल गुजरात चुनाव गठबंधन में लड़ेंगे।'
कांग्रेस-हार्दिक के बीच 'आरक्षण डील' पर उठे सवाल, BJP ने बताया मजाक
अनवर ने कहा कि गुजरात के लोग बीजेपी की सरका से निराश है और वह बदलाव चाहते हैं। गुजरात में 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कथित तौर पर चुनाव आयोग पर चुनाव की तारीखों की घोषणा को लेकर दबाव डाला और इसी वजह से हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात चुनाव नहीं कराया गया।
गौरतलब है कि इससे पहले नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने सोमवार को गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया था।
एनसीपी के प्रवक्ता यूसुफ परमार ने कहा था, 'हमने गुजरात विधानसभा चुनाव अकेले और अपने दम पर लड़ने का फैसला किया है। हम कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं चाहते क्योंकि पहले हम ऐसा कर चुके हैं।'
गुजरात चुनाव: BJP में घमासान, अब पूर्व सांसद ने दिया पार्टी से इस्तीफा
HIGHLIGHTS
- गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में बात बन गई है
- गुजरात चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान कर चुकी एनसीपी ने अब कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है
Source : News Nation Bureau