गुजरात के सच और बीजेपी की सच्चाई में जमीन-आसमान का फर्क: राहुल गांधी

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए हो रहा प्रचार धीरे-धीरे राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी बनता जा रहा है। नवसर्जन यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी ने एक बार फिर से मोदी को निशाना बनाया।

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए हो रहा प्रचार धीरे-धीरे राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी बनता जा रहा है। नवसर्जन यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी ने एक बार फिर से मोदी को निशाना बनाया।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
गुजरात के सच और बीजेपी की सच्चाई में जमीन-आसमान का फर्क: राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए हो रहा प्रचार धीरे-धीरे राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी बनता जा रहा है। नवसर्जन यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी ने एक बार फिर से मोदी को निशाना बनाया।

Advertisment

वलसाड के नाना पोंधा में 'आक्रोश रैली' को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात का सच और बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) का सच दो अलग चीजें हैं।

उन्होंने कहा कि बीजेपी का सच सूट-बूट वालों की यारी है जबकि गुजरात का सच बेरोजगारी, किसानों का दर्द, पाटीदार युवकों और उना के दलितों को मिलने वाली लाठी है। उन्होंने कहा, 'दोनों का एक दूसरे से कोई लेना-देना नहीं है।'

राहुल ने कहा, 'मोदी जी के पास पुलिस और सेना है, गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गोवा की सरकार है। हमारे पास सच्चाई है।' उन्होंने कहा, 'मेरे पास सिर्फ सच्चाई है और कुछ नहीं है। झूढ कभी नहीं जीत सकता, सिर्फ सच ही जीतता है।'

गौरतलब है कि राहुल गांधी तीन दिनों के लिए गुजरात के दौरे पर हैं। गुरुवार को उनकी यात्रा का दूसरा दिन था।

हालांकि रायबरेली के ऊंचाहार में एनटीपीसी में हुए हादसे में 30 मजदूरों की मौत के बाद राहुल अपनी यात्रा बीच में अचानक छोड़कर उत्तर प्रदेश आ गए। राहुल ने एनटीपीसी संयंत्र का दौरा कर हादसे में मारे गए मजदूरों के परिवार वालों से मुलाकात की।

साथ ही उन्होंने संयंत्र में लापरवाही की आशंका जताते हुए कहा कि न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की।

राहुल ने कहा, 'एनपीटीपी की घटना के पीड़ितों का दर्द देखकर बहुत दुःख हुआ। उनके परिवारों को बेहतर मुआवजा और सरकारी नौकरी व घायलों को हर संभव मदद मिलनी चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'श्रमिकों की मांग है कि लापरवाही की वजह से हुई इस दुर्घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।'

और पढ़ें: NTPC हादसा: मरने वालों की संख्या हुई 30, 100 से अधिक घायल

अपनी यात्रा के पहले दिन वडोदरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने किसानों की खराब स्थिति और चुनिंदा उद्योगपतियों को 'फायदा' पहुंचाने वाले 'गुजरात मॉडल' को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था।

राहुल ने इस दौरान एक बार फिर से टाटा की नैनो प्रोजेक्ट को लेकर आम आदमी के हितों की कीमत पर मोदी सरकार पर उद्योगपतियों को 'फायदा' पहुंचाने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, 'आपने कहीं नैनो को सड़क पर चलते देखा है। पूरे हिंदुस्तान में यह गाड़ी नहीं दिखाई देती है। कहीं नैनो दिखाई नहीं देती है। यह मोदी जी का गुजरात मॉडल है।किसानों से जमीन लिया, पानी लिया लेकिन बदले में कुछ नहीं मिला।'

जबकि 'नैनो के लिए 33,000 करोड़ रुपये का लोन दिया वह भी तकरीबन फ्री में, जबकि इस रकम से गुजरात के किसानों का कर्ज माफ किया जा सकता था।'

और पढ़ें: खुल चुकी है मोदी के गुजरात मॉडल की पोल, चुनाव में BJP को लगेगा करंट: राहुल

HIGHLIGHTS

  • गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए हो रहा प्रचार धीरे-धीरे राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी बनता जा रहा है
  • नवसर्जन यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी ने एक बार फिर से मोदी को निशाना बनाया

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi Gujarat Assembly Election Navasarjan Yatra BJP And PM Modi
      
Advertisment