गुजरात चुनाव: राहुल ने कहा-'कांग्रेस आवे छे...नवसर्जन लावे छे'

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद कांग्रेस ने सत्ता में वापसी का दावा किया है।

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद कांग्रेस ने सत्ता में वापसी का दावा किया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
गुजरात चुनाव: राहुल ने कहा-'कांग्रेस आवे छे...नवसर्जन लावे छे'

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद कांग्रेस ने सत्ता में वापसी का दावा किया है।

Advertisment

कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं के लिए बधाई। गुजरात का नवाचार आपकी कड़ी मेहनत और रिश्ते से सुनिश्चित है।' राहुल ने कहा, 'कांग्रेस आवे छे, नवसर्जन लावे छे।'

कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने गुजराती में ट्वीट कर रहा कि आज के चुनाव के बाद गुजरात ने परिवर्तन की शुरुआत कर दी है। मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए राहुल ने कहा, 'आज गुजरात ने परिवर्तन शुरू कर दिया है। कांग्रेस को अपने मूल्यवाव वोट देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।'

कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए राहुल ने कहा, 'गुजरात में होने वाला बदलाव आपकी कड़ी मेहनत और रिश्ते से तय होगी'

गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान 19 जिलों की 89 सीटों पर 68 फीसदी मतदान हुआ है, जो पिछले विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हुई वोटिंग से कम है।

गुजरात चुनाव: पहले चरण में 68% हुई वोटिंग, मोदी ने कहा- थैंक्यू

राहुल गांधी अब तक गुजरात में चार नवसृजन यात्राएं कर चुके हैं। अपनी इन यात्राओं के दौरान राहुल गांधी ने जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज) और नोटबंदी के साथ राज्य में बढ़ती बेरोजगारी का मुद्दा बनाया है।

चुनावी विश्लेषकों के मुताबिक पिछले 22 सालों से सत्ता से बाहर रही कांग्रेस इस बार गुजरात में बीजेपी को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी पहले चरण के चुनाव के बाद गुजरात में भारी बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया है।

अहमदाबाद में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए अरुण जेटली ने कहा, 'मैं दावे से कह सकता हूं कि जैसी रिपोर्ट आ रही हैं, उसके आधार पर बीजेपी भारी जीत दर्ज करने जा रही है।'

गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को 93 सीटों पर चुनाव होने हैं।

गुजरात चुनाव: EC ने खारिज किया EVM में छेड़छाड़ का मामला

HIGHLIGHTS

  • गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद कांग्रेस ने सत्ता में वापसी का दावा किया है
  • वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने भी पहले चरण के चुनाव के बाद गुजरात में भारी बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया है

Source : News Nation Bureau

BJP rahul gandhi Rahul Gandhi tweet Gujarat Assembly Election Congress Victory in Gujarat
Advertisment