गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। कांग्रेस की इस सूची में 13 उम्मीदवारों को जगह दी गई है।
इससे पहले कांग्रेस नेतृत्व और पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) के बीच आरक्षण के मसले पर सहमति बनने के बाद पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई थी, जिसमें 77 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था।
इसके साथ ही 182 विधासनभा सीटों में से कांग्रेस ने कुल 90 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
एनसीपी का ऐलान, पार्टी गुजरात में अकेले लड़ेगी चुनाव
कांग्रेस की इस सूची से पहले सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) तीन सूची जारी कर चुकी है। सोमवार को बीजेपी ने अपनी तीसरी सूची जारी की थी, जिसमें 28 उम्मीदवारों को जगह दी गई थी। जबकि पहली और दूसरी सूची में क्रमश: पार्टी ने 70 और 36 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी।
बीजेपी अभी तक कुल 134 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। वहीं कांग्रेस ने अभी तक 90 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होना है।
बीजेपी ने जारी की 28 उम्मीदवारों की तीसरी सूची
HIGHLIGHTS
- गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है
- कांग्रेस की इस सूची में 13 उम्मीदवारों को जगह दी गई है
- कांग्रेस ने अब तक कुल 90 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है
Source : News Nation Bureau