Gujarat Assembly Election: पहले चरण के मतदान का प्रचार खत्म, 788 उम्मीदवार मैदान में

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के पहले चरण के तहत एक दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए प्रचार मंगलवार शाम पांच बजे थम गया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
EC

Gujarat Assembly Elections( Photo Credit : ani)

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के पहले चरण के तहत एक दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए प्रचार मंगलवार शाम पांच बजे थम गया. दक्षिण गुजरात के 19 जिलों और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्रों की 89 सीट के लिए 788 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां पर गुरुवार को मतदान होना है. ऐसे कयास लगाए जा रहे  हैं कि राज्य में पिछली बार की तरह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच महामुकाबला हो रहा है. इस बार अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) तीसरे दल के रूप मैदान में हैं. आप ने विधानसभा की कुल 182 सीट में से 181 पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

Advertisment

पहले चरण में 25,434 मतदान केंद्रो पर होगी वोटिंग

निर्वाच आयोग के अनुसार, पहले चरण के तहत कुल 2,39,76,670 मतदाता पंजीकृत किए गए हैं. इनमें 1,24,33,362 पुरुष, 1,15,42,811 महिला हैं. गुजरात में टोटल 4,91,35,400 पंजीकृत मतदाता हैं. पहले चरण में भाजपा के स्टार प्रचारक मैदान में पहुंचे. अंतिम दिन प्रचार मैदान में अमित शाह, नड्डा, आदित्यनाथ और गोवा के सीएम  प्रमोद सावंत ने भाजपा के प्रचार की कमान संभाली. पीएम मोदी ने 27-28 नवंबर को  दो दिन गुजरात दौरा किया. उन्होंने नेत्रंग, खेड़ा, पालीताना, अंजार, जामनगर के साथ कई इलाकों को संबोधित किया. पहले चरण में मतदान 25,434 मतदान केंद्रों पर होने वाले हैं. इनमें शहरी क्षेत्रों में 9,018, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 16,416 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं.

Source : News Nation Bureau

Gujarat Elections first phase Gujarat Elections candidates Gujarat elections 2022 Gujarat Elections date Gujarat assembly elections
      
Advertisment