दिल्ली की सत्ता में आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक बार फिर शानदार वापसी की है. बात करें दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बारें में तो यहां से आप के सौरभ भारद्वाज ने जीत का परचम लहराया है. बता दें कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को वोट डाले गए थे और वहीं आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई थी. इस साल 62.59 फीसदी मतदाताओं ने अपना मत का इस्तेमाल किया. हालांकि 2015 में इस सीट पर मतदान प्रतिशत 68.2 फीसदी रहा था.
गौरतलब है कि साल 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी. साल 2015 के चुनाव में भी वह लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए. यहां साल 2008 में बीजेपी के विजय कुमार मल्होत्रा विधायक चुने गए थे. मतलब कि कांग्रेस का ग्रेटर कैलाश से 2008 के चुनाव से खाता नहीं खुल पाया है. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आप विधायक सौरभ भारद्वाज को (57589) वोट प्राप्त हुए थे, जबकि बीजेपी उम्मीदवार राकेश कुमार गुल्लैया को (43006) वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस की शर्मिष्ठ मुखर्जी को मात्र 6 हजार 102 वोट मिले थे.
Live Updates-
- ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सौरव भारद्वाज ने जीत हासिल की है.
- ग्रेटर कैलाश से बढ़त बना चुके सौरभ भारद्वाज ने कहा, दिल्ली के लोगों ने हमारे शासन मॉडल को स्वीकार किया है. अभी मैं देख सकता हूं कि भाजपा उम्मीदवार की तुलना में मुझे दोगुना वोट मिल रहे हैं.
-ग्रेटर कैलाश से आप नेता सौरव भारद्वाज आगे चल रहे हैं.
- इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 162072 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या (87335) और महिलाओं की (74727) हैं. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में यहां 66.69 प्रतिशत वोट पड़े थे..
- साल 2015 के विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी 'आप' ने सबको चौंकाते हुए 54.3 फीसदी वोट शेयर हासिल किए थे. मत प्रतिशत के मामले में बीजेपी 32.3 फीसदी वोट के साथ दूसरे नंबर पर रही तो कांग्रेस का वोट शेयर 9.7 फीसदी पर आ गया था.
Source : News Nation Bureau