उत्तर प्रदेश में गोरखपुर उपचुनाव की गिनती को लेकर हंगामे के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक द्वारा मुद्दा उठाने के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा को स्थगित कर दिया गया।
सपा विधायक राम गोविंद चौधरी के द्वारा मुद्दे को उठाने के बाद विधानसभा में हंगामा हो गया जिसके बाद अध्यक्ष ने विधानसभा को 12:20 बजे तक स्थगित कर दिया।
बता दें कि पहले राउंड की गिनती के बाद परिणामों की घोषणा सेंटर से नहीं हो रही थी जबकि फूलपुर से कई राउंड के परिणाम सामने आए।
सूत्रों के मुताबिक करीब दस राउंड से अधिक की गिनती हो जाने के बाद भी प्रशासन ने केवल पहले ही राउंड के आंकड़े जारी किए थे, लेकिन हंगामे के बाद आए वोटों के नतीजों में सपा प्रत्याशी 1523 वोटों से आगे हो गए।
पहले राउंड के काफी देर बाद गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव के आंकड़े आए थे। इस आंकड़े में सपा उम्मीदवार प्रवीण कुमार निषाद 24 वोट के अंतर से लीड लिया था। उस वक्त तक बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र दत्त शुक्ला को 29,194 वोट मिले थे।
वोटों की गिनती की कथित हेराफेरी के बाद गोरखपुर लोकसभा सीट के काउंटिंग सेंटर पर सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा किया। बता दें कि गिनती के दौरान मीडिया को भी काउंटिंग सेंटर से बाहर कर दिया गया।
और पढ़ें: यूपी उपचुनाव Live: मुश्किल में बीजेपी, फूलपुर-गोरखपुर में सपा आगे
Source : News Nation Bureau