गोघाट विधानसभा सीट (Goghat Assembly Seat) हुगली जिले में आता है. यह आरामबाग लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है. गोघाट विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए के लिए आरक्षित है. इस सीट की कमान वर्तमान में मानस मजूमदार संभाल रहे हैं. इस सीट पर वो टीएमसी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
साल 2016 के हुए विधानसभा चुनाव में टीएमसी के मानस मजूमदार ने ऑल इंडिया फॉर्वड ब्लॉक (AIFB) के उम्मीदवार बिश्वनाथ करक को हराया था. मानस को 102,958 (51.88%) वोट मिले थे. वहीं बिश्वनाथ को 72,072 (36.32%) वोट लोगों ने दिए थे.जीत का अंतर 30886 (15.56%) था.
इस सीट पर मतदाता की संख्या
इस सीट पर कुल मतदाता की संख्या 224139 है. जिसमें पुरूष की संख्या 51.67 फीसदी है. वहीं महिला मतदाता की संख्या 48.33 प्रतिशत है. साल 2016 के चुनाव में 198516 लोगों ने वोट डाले थे. इस सीट पर 88 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले. 278 पोलिंग बूथ बनाए गए.
कब किसके हाथ में इस सीट की रही कमान
1971-72- मदन मोहन मेद्दा- कांग्रेस
1977 मनुराम रॉय -जनता पार्टी
1982-2001 शीबा प्रसाद मलिक- एआईएफबी
2006- निरंजन पंडित- एआईएफबी
2011- बिश्वनाथ करक- एआईएफबी
Source : News Nation Bureau