/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/12/govindpur-73.jpg)
गोविंदपुर विधानसभा( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )
नवादा जिले में गोविंदपुर (Gobindpur) विधानसभा सीट आता है. यहां की जनता हर बार अपना प्रतिनिधित्व बदलता है. इस क्षेत्र की बागडोर कांग्रेस के पूर्णिमा यादव के हाथ में है. साल 2015 के चुनाव में पूर्णिया यादव ने बीजेपी के फुल देवी को हराकर इस सीट पर विराजमान हुई. पूर्णिमा यादव को चुनाव में 43016 वोट मिला. वहीं फुल देवी को 38617 वोट मिला.
इससे पहले साल 2010 के चुनाव में जेडीयू के कौशल यादव ने जीत का परचम इस क्षेत्र से लहराया. प्रो. केबी प्रसाद एलजेपी के उपविजेता रहें. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में जहां 48 प्रतिशत मतदान हुआ.वहीं साल 2010 के चुनाव में 43.66 प्रतिशत मतदान हुआ.
मतदाता की संख्या
गोविंदपुर में मतदाताओं की संख्या 290669 है. यहां पुरुष वोटर की संख्या 52.89 प्रतिशत है. वहीं महिला मतदाता की संख्या 47.11 प्रतिशत है.
कब-कब कौन बना विधायक
वर्ष विधायक का नाम पार्टी
2015 पूर्णिया यादव कांग्रेस
2010 कौशल यादव जेडीयू
2005 (अक्टूबर) कौशल यादव निर्दलीय
2005 (फरवरी) कौशल यादव निर्दलीय
2000 गायत्री देवी आरजेडी
1995 केबी प्रसाद जनता दल
1990 गायत्री देवी कांग्रेस
गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनावी मुद्दे
रोह प्रखंड को नवादा अनुमंडल से जोड़ना, पावर सब स्टेशन चालू करना, यहां के मुख्य मुद्दे होंगे. रोजगार इस क्षेत्र की प्रमुख समस्या है. महिलाओं के लिए कॉलेज की स्थापना करना.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us