/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/01/48-UnionDefenceMinisterManoharParrikar.jpg)
आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। आयोग ने पर्रिकर से तीन फरवरी तक जवाब भी मांगा है। इससे पहले गोवा में एक रैली के दौरान पर्रिकर ने कथित रूप से विवादित बयान दिया था।
अपने बयान में रक्षा मंत्री ने कहा था कि यदि आप पांच सौ रुपये लेकर किसी उम्मीदवार के साथ घूम रहे हैं, तो इसमें कोई समस्या नहीं है। लेकिन, वोट देने समय सिर्फ कमल को चुनिएगा।
आयोग में शिकायत के बाद पर्रिकर ने कहा था कि मामले की जांच चुनाव आयोग जांच कर रहा है। गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने आयोग में शिकायत दर्ज करवाया था साथ ही पर्रीकर का वह भाषण भी आयोग में पेश किया था, जो उन्होंने पणजी के बाहरी इलाके में दिया था।
#ElectionCommission issues show cause notice to Defence Minister @manoharparrikar for his bribery remarks (File pic) pic.twitter.com/JH68zRaVsB
— Press Trust of India (@PTI_News) February 1, 2017
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा में एक चुनावी सभा के दौरान लोगों से कहा था कि कांग्रेस और बीजेपी से पैसे मिल रहे हो तो मना मत करिए, रख लीजिए लेकिन वोट आप को ही दीजिएगा।
इसे भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल ने कहा- क्या निर्वाचन आयोग में पर्रिकर, अमरिंदर के खिलाफ कार्रवाई करने का साहस है
इसे भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज, दिया था पैसे लेने का बयान
इसे भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल को चुनाव आयोग की फटकार, कहा था- पैसे सभी से लेना लेकिन वोट सिर्फ AAP को देना
Source : News Nation Bureau