दिल्ली के शाहीन बाग में गोली चलाने के मामले में गिरफ्तार कपिल गुर्जर के आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े होने के दिल्ली पुलिस के दावे पर अब बीजेपी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमलावर है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल के पुराने बयान का एक वीडियो ट्वीट कर निशाना साधा है, जिसमें वह कह रहे हैं, 'मैं किसी भी हद तक जा सकता हूं मोदी और शाह को हराने के लिए.'
वहीं इस मामले पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'मुद्दा साफ है आज AAP बेनाकाब हुई है AAP के सदस्य ने जिसने पिछले साल AAP जॉइन किया था उसने शाहीन बाग में इसलिए गोली चलाई क्योंकि ये उनकी साज़िश थी ताकि यहां तनाव बढ़े.'
शाहीन बाग में गोली चलाने वाले युवक की AAP नेताओं के साथ तस्वीर सामने आने पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर : मुद्दा साफ है आज AAP बेनाकाब हुई है AAP के सदस्य ने जिसने पिछले साल AAP जॉइन किया था उसने शाहीन बाग में इसलिए गोली चलाई क्योंकि ये उनकी साज़िश थी ताकि यहां तनाव बढ़े। pic.twitter.com/MyAAPvYkjq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2020
बीजेपी के इस हमले का जवाब देते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'कपिल को कड़ी से कड़ी सज़ा दो, उसका अगर AAP के साथ जरा सा भी लिंक है तो उसे 2 की बजाए 4 साल की सज़ा दो। अमित शाह जी चुनाव के 48 घंटे पहले ये तुच्छे-तुच्छे षड्यंत्र करते हैं। ये चुनाव के पहले के स्टंट हैं.'
कपिल गुर्जर के 'आप' से लिंक पर अरविंद केजरीवाल: कपिल को कड़ी से कड़ी सज़ा दो, उसका अगर AAP के साथ जरा सा भी लिंक है तो उसे 2 की बजाए 4 साल की सज़ा दो। अमित शाह जी चुनाव के 48 घंटे पहले ये तुच्छे-तुच्छे षड्यंत्र करते हैं। ये चुनाव के पहले के स्टंट हैं। pic.twitter.com/qF4NprSLS1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2020
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, 'शाहीन बाग पर सबसे ज्यादा फायदा इस वक्त बीजेपी को हो रहा है. शाहीन बाग के अलावा उनके पास पूरे चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है.'
#WATCH Delhi CM Arvind Kejriwal: Shaheen Bagh pe sabse zyada fayda is waqt BJP ko ho rha hai. Shaheen Bagh ke alawa unke paas pure chunav mein koi narrative nahi hai #DelhiElections pic.twitter.com/BaOH1RNyVL
— ANI (@ANI) February 5, 2020
बता दें कि शाहीन बाग शूटर कपिल गुर्जर के परिवार ने आम आदमी पार्टी से किसी से जुड़े होने के दिल्ली पुलिस के दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया है. AAP नेताओं के साथ तस्वीर सामने आने पर कपिल गुर्जर के पिता और भाई ने कहा, 'कपिल ने आम आदमी पार्टी कभी ज्वॉइन नहीं की, ये 2019 के लोकसभा चुनाव थे जब सभी पार्टी के नेता वोट मांगने आए हुए थे तभी आम आदमी पार्टी के नेताओं ने हमें सम्मान के तौर पर टोपी पहन दी थी.' कपिल के पिता बोले- मैं 2012 तक बीएसपी में था, लेकिन फिर राजनीति छोड़ दी थी.
Gaje Singh,father of Kapil Gujjar(man who opened fired in Shaheen Bagh on Feb 1) on Crime Branch found pics on Kapil's phone where Kapil can be seen with AAP leaders:Neither me nor any member of my family has anything to do with AAP.I was in BSP till 2012. I left politics in 2012 pic.twitter.com/d9usJIyoTa
— ANI (@ANI) February 5, 2020
शाहीन बाग शूटर कपिल गुर्जर की AAP नेताओं के साथ तस्वीर सामने आने पर कपिल गुर्जर के पिता और भाई: कपिल ने आम आदमी पार्टी कभी ज्वॉइन नहीं की, ये 2019 के लोकसभा चुनाव थे जब सभी पार्टी के नेता वोट मांगने आए हुए थे तभी आम आदमी पार्टी के नेताओं ने हमें सम्मान के तौर पर टोपी पहन दी थी । pic.twitter.com/AbKqINf1oe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2020
वहीं कपिल गुर्जर के चाचा अजब सिंह ने कहा, 'हमारे परिवार में किसी की 'आप' पार्टी में सदस्यता नहीं है, ये गांव का मैटर है. एक मुद्दा बना कर हमारे बच्चे को फंसाया जा रहा है, इन्हें चुनाव जीतना है चाहे किसी का बच्चा मरे, बाप मरे या बेटी मरे. कपिल का किसी पार्टी के साथ कोई लेना-देना नहीं है.'
कपिल गुर्जर के चाचा अजब सिंह: हमारे परिवार में किसी की 'आप' पार्टी में सदस्यता नहीं है, ये गांव का मैटर है। एक मुद्दा बना कर हमारे बच्चे को फंसाया जा रहा है, इन्हें चुनाव जीतना है चाहे किसी का बच्चा मरे, बाप मरे या बेटी मरे। कपिल का किसी पार्टी के साथ कोई लेना-देना नहीं है। pic.twitter.com/xePed8noPd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2020
बता दें कि शाहीन बाग में नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर का संबंध आम आदमी पार्टी से निकला है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने जब कपिल गुर्जर के मोबाइल की छानबीन की तो उसके मोबाइल से आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ की तस्वीरें निकलीं.
Source : News Nation Bureau