/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/08/giriraj-14.jpg)
गिरिराज सिंह( Photo Credit : ANI)
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आम आदमी पार्टी के आरोप का पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वे कुछ सामान खरीदने के लिए एक दुकान पे गया था. दुकानदार हमारे जानने वाला है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बेफिजूल का आरोप लगाती है. वह बिहारी बनाम गैर बिहारी के मुद्दों को उठाने के लिए इस तरह का गैर जिम्मेदाराना आरोप लगाती है. आम आदमी पार्टी ने गिरिराज सिंह पर आरोप लगाया था कि वे वोटरों को लुभाने के लिए पैसे बांट रहे हैं.
Union Minister Giriraj Singh on AAP alleging that he distributed money to influence voters: I had just gone to the shop to buy some stuff. The shopkeeper is a known person. It has been done to raise an issue of Bihari vs non-Bihari. #DelhiElections2020pic.twitter.com/1kaZibmGwy
— ANI (@ANI) February 8, 2020
बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए आज मतदान हो रहा है. वोटिंग शुरू होने से पहले आम आदमी पार्टी ने केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह पर रिठाला विधानसभा क्षेत्र में पैसे बांटने का आरोप लगाया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर पैसे बांटने के आरोपों को लेकर बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) ने उन्हें निशाना पर लिया है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर हसन ने गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) को गिद्धराज दा बताते हुए कहा कि अगर ज्यादा ही पैसे हो गए हैं, तो अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय के गांवों में बांट दीजिए.
यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव संपन्न, 11 फरवरी को आएगा चुनाव परिणाम
तनवीर हसन ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, 'आखिर में पैसे बांटने की क्या ही जरूरत पड़ गई गिद्धराज दा? और अगर ज़्यादा ही पैसे हो गए हैं, तो अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय के गांवों में बांट दीजिए. ताकि बेगूसराय की जनता दुआ भी दे आपको. कुछ तो भला हो यहां की जनता का.'आखिर में पैसे बाँटने की क्या ही जरूरत पड़ गई गिद्धराज दा?और अगर ज़्यादा ही पैसे हो गए हैं, तो अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय के गाँवों में बाँट दीजिए। ताकि बेगूसराय की जनता दुआ भी दे आपको! कुछ तो भला हो यहाँ की जनता का.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार, जानिए Poll of Polls के नतीजे
बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शुक्रवार को रिठाना के बुध बिहार फेज-1 में एक ज्वैलरी शॉप में पहुंचे थे. यहां सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शॉप को घेर लिया था. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी सांसद यहां लोगों को पैसा बांट रहे थे. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट पर लिखा, 'केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बुध बिहार फेज-1 रिठाला विधान सभा में रुपया बांटते हुए पकड़े गये हैं. बीजेपी ने अपने सांसदों को रुपया और दारू बांटने की जिम्मेदारी अलग अलग विधानसभा में दे रखी है. चुनाव आयोग सख्त कार्रवाई करे.'