logo-image

घताल विधानसभा : क्या बीजेपी खोल पायेगी इस सीट पर अपना खाता ?

पश्चिम बंगाल की घताल विधानसभा और लोकसभा दोनों सीट है. वैसे यह सीट पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में आती है.

Updated on: 22 Jan 2021, 05:07 PM

कोलकाता :

पश्चिम बंगाल की घताल विधानसभा और लोकसभा दोनों सीट है. वैसे यह सीट पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में आती है. साल 2016 में इस विधानसभा सीट से ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. 

घताल संसदीय क्षेत्र पर भी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का ही कब्ज़ा रहा है. 2016 में घताल विधानसभा  सीट पर कुल 84 प्रतिशत वोट पड़े थे.  2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस से शंकर दोलाई ने कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍सवादी) के कमल चंद्र डोलुई को 19479 वोटों के मार्जिन से हराया था.

बीजेपी उम्मीदवार अनुजश्री 10,468 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे  थे. इस सीट पर बीजेपी के लिए तृणमूल और कम्युनिस्ट दोनों से लड़ने की बड़ी चुनौती है.