/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/24/tmc-and-bjp-94.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : File)
गरबीटा विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में आती है. साल 2016 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. 2016 में गरबीटा में कुल 91 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस से आशीस चक्रवर्ती (नांती) इस सीट पर जीत का परचम लहराया था.
ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के आशीस चक्रवर्ती ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के सोरफराज खान को 61157 वोटों के मार्जिन से हराया था. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप लोढ़ा तीसरे स्थान पर रहे थे. प्रदीप लोढ़ा को साल 2016 के चुनाव में 22,525 मत मिले थे.
गरबीटा विधानसभा सीट झारग्राम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं कुंवर हेम्ब्रम, जो भारतीय जनता पार्टी से हैं. उन्होंने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेसके बीरबाहा सोरेन को 11767 से हराया था.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us