logo-image

पहले ईद-मुहर्रम पर बिजली रहती थी, लेकिन होली-दिवाली पर नहीं : CM योगी

छठवें चरण के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अकबरपुर विधानसभा, बलिया, गोरखपुर और कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र में लोगों को संबोधित करेंगे.

Updated on: 26 Feb 2022, 03:02 PM

highlights

  • राजनीतिक दल अब छठे और सातवें चरण के मतदान के प्रचार में जुटे
  • छठे चरण की 57 सीटों के लिए चुनावी प्रचार जोर शोर से शुरू
  • छठे चरण में सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, गोरखपुर, बलिया जैसे जगहों पर चुनाव

लखनऊ:

राजनीतिक दल अब छठे और सातवें चरण के मतदान के प्रचार में जुटे हुए हैं. छठे चरण की 57 सीटों के लिए चुनावी प्रचार जोर शोर से शुरू है. छठे चरण की जिन 57 सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें से बीजेपी के पास 46, सपा के पास 2, बसपा के पास 5 और कांग्रेस के पास एक सीट है. इसके अलावा एक सीट अपना दल (एस), एक सीट सुभासपा और एक सीट अन्य को मिली थी. छठे चरण में बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, देवरिया, बलिया में वोटिंग होगी. यूपी के पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव है. जबकि 7 मार्च को अंतिम चरण का चुनाव होगा. इसके बाद 10 मार्च को मतगणना होगी.

छठवें चरण के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अकबरपुर विधानसभा, बलिया, गोरखपुर और कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र में लोगों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कुशीनगर में रैली को संबोधित करेंगे. वहीं बसपा सुप्रीमो गोरखपुर के चंपादेवी पार्क में जनसभा करेंगी वहीं सपा अध्यक्ष मिर्जापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें  : राजा भैया बोले- कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो कुंडा में कुंडी लगा सके

ये है आज का कार्यक्रम :

मायावती का कार्यक्रम : 

-गोरखपुर के चंपादेवी पार्क में शनिवार यानी 26 फरवरी को बसपा सुप्रीमो मायावती जनसभा करेंगी

 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा : 
-
अंबेडकर नगर - कटेहरी विधानसभा, जनसभा- 11.30 बजे

-अकबरपुर विधानसभा - जनसभा,12.30 बजे

-बलिया (छठवां चरण)

बलिया नगर/बैरिया विधानसभा-जनसभा,1.45 बजे

-कुशीनगर (छठवां चरण)

फाजिलनगर विधानसभा- जनसभा,3 बजे

-गोरखपुर (छठवां चरण)

पिपराइच विधानसभा- जनसभा 4 बजे

-गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा- जनसभा,5 बजे

-गोरखपुर शहर, दूरदर्शन कॉन्क्लेव, 7 बजे

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभाएं

-कुशीनगर- जनसभा, सुबह 11: 55 बजे, किसान इंटर कालेज,खड्डा विधानसभा

-संतकबीरनगर- जनसभा,दोपहर 1: 55 बजे

-चपरा पूर्वी, ब्लाक हैसर, धनघटा विधानसभा

गोरखपुर - जनसभा, दोपहर 3:30 बजे

अखिलेश यादव की जनसभाएं

-अखिलेश यादव 26 फरवरी को निचलौल में, सिसवा से सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे
-26 फरवरी को मिर्ज़ापुर में कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे. शाम 4 बजे कोणार्क होटल में पत्रकार वार्ता भी करेंगे

जौनपुर दौरे पर स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जौनपुर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी. टाउन हॉल के मैदान में दिन के 12:00 बजे जनसभा को संबोधित करेंगी.

मनोज तिवारी करेंगे जनसभा

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी यूपी के महाराजगंज में  प्रचार करेंगे. दोपहर 12.30 बजे परसौना इण्टर कॉलेज फरेन्दा महराजगंज में जनसभा. दोपहर 02.30 बजे शिवपुर मंदिर का प्रांगण कुशीनगर में जनसभा होगी. शाम 4 बजे आजमगढ़ के अतरौली के अतरौलिया में जनसभा है.

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले बिजली का राजनीतिकरण भी किया जाता था. ईद और मुहर्रम पर बिजली होगी, लेकिन होली, दिवाली पर नहीं. लेकिन आज ऐसा कोई भेदभाव नहीं है. डबल इंजन वाली सरकार में लोगों को हर महीने विभिन्न वस्तुओं के साथ राशन की दोहरी खुराक मिल रही है. 


calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

एक व्यक्ति के अपराध की सजा पूरे समाज को नहीं दिया जा सकता है. योगीजी को आप सत्ता से बाहर करके इनको सजा जरूर दीजिए

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

मुसलमानों को फर्जी मामलों में फंसाकर उजाड़ने का काम किया है. उनको गैर मुस्लिम माफिया नजर नहीं आते जो नेपाल बॉर्डर पर फैले हैं, उनको सिर्फ मुस्लिम नजर आते हैं


 

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

योगीजी को अपने मठ में वापस भेजना है इन्होंने दलितों और पिछड़ों की हर तरह से उपेक्षा की है


 

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

हमारा चुनाव चिन्ह हाथी योगीजी की नींद उड़ाए हैं और इसलिए उनकी बात में हाथी का जिक्र जरूर आता है


 

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

आपसे अपील है कि पार्टी ने जिन उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा है उनको आपको जरूर जितना है


 

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

आपको वोट देने का अधिकार बाबा साहब अम्बेडकर ने दिलाया है

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

आप को अपने हित के लिए बीएसपी की सरकार बनाना बहुत जरूरी है

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

चुनावी घोषणा चुनाव बाद अमल में नही आते हैं. इसलिए बीएसपी अपना घोषणा पत्र नहीं जारी करती है


 

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

पूर्व की तरह इस चुनाव में भी दूसरी पार्टियों ने हवा हवाई चुनावी घोषणा पत्र जारी किए हैं


 

calenderIcon 14:57 (IST)
shareIcon

बसपा सरकार बनी गरीबों को सस्ते घर देंगे

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

गैर मुस्लिम माफिया पर बीजेपी सरकार में कार्रवाई नहीं 

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

दूसरे दलों के हथकंडों से सावधान रहें लोग

calenderIcon 14:55 (IST)
shareIcon

दूसरे दलों के घोषणा पत्र हवा-हवाई हैं


 

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

जांच कराकर गलत  केस बंद करेंगे

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

गरीबी और बेरोजगारी दूर करने के लिए कदम उठाए जाएंगे-मायावती

calenderIcon 14:53 (IST)
shareIcon

पलायन करने वाले बसपा सरकार में वापस आए

calenderIcon 14:53 (IST)
shareIcon

बसपा का कहने में नहीं करने में विश्वास

calenderIcon 14:53 (IST)
shareIcon

ओपिनियन पोल और सर्वे गलत साबित होंगे

calenderIcon 14:53 (IST)
shareIcon

कर्मचारियों की मांगों पर आयोग बनाएंगे

calenderIcon 14:52 (IST)
shareIcon


यूपी में कानून व्यवस्था सुधारेंगे

calenderIcon 14:43 (IST)
shareIcon


किसानों को किसी भी मामले में निराश नहीं होने दिया जाएगा

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

रोजगार के लिए सभी बेहतर उपाय किए जाएंगे

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

सरकार बनी तो रोजगार देने पर जोर रहेगा

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

केंद्र की गलत नीतियों की वजह से किसान परेशान

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

बीजेपी सरकार में आरक्षण का पूरा लाभ नहीं

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

गलत नीतियों की वजह से बेरोजगारी और महंगाई बढ़ी

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

बीजेपी सरकार की नीति जातिवादी और पूंजीवादी 


 


 

calenderIcon 14:39 (IST)
shareIcon

बीजेपी सरकार में अल्पसंख्यक सबसे ज्यादा दुखी

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

वोट के लिए कांग्रेस नाटकबाजी करती है

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

कांग्रेस दलित और पिछड़ा वर्ग विरोधी

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

सपा सरकार में सिर्फ एक समुदाय को फायदा

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

सपा सरकार में गुंडों-माफियाओं का राज था

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

कांग्रेस ने बाबा साहब का अपमान किया

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

गलत नीतियों की वजह से कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

बीजेपी के तानाशाह शासन से मुक्ति मिलेगी


 

calenderIcon 14:34 (IST)
shareIcon

मायावती बोलीं, यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon


गोरखपुर में मायावती की रैली

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

CM योगी बोले, बुलडोजर की शक्ति ऐसी है जो माफियाओं के अवैध कब्जे को उजाड़ सकती है

calenderIcon 12:35 (IST)
shareIcon

अंबेडकर नगर में सीएम योगी ने कहा, 'हाथी' इधर-उधर फिसल रहा है...साइकिल आसानी से पंचर हो सकती है...गरीबों का राशन खाने वालों ने उनके लिए बुलडोजर रखा है। बुलडोजर की शक्ति ऐसी है कि इसका उपयोग निर्माण के लिए और माफियाओं, भ्रष्ट मंत्रियों के अवैध कब्जे को खत्म करने के लिए किया जाता है. 

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

 यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकर नगर में रैली में कहा, जब हम 2024 के लोकसभा चुनावों में वापस आएंगे, तो इनमें से अधिकांश 'परिवारवादी' अयोध्या में राम भक्तों के साथ 'कार सेवा' करते हुए दिखाई देंगे...भाजपा सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' में विश्वास करती है,