छत्‍तीसगढ़ : पहले चरण के चुनाव में बीजेपी ने झोंकी ताकत, सुषमा, योगी और बाबुल आज भरेंगे हुंकार

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आज बीजेपी के स्टार प्रचारक पार्टी के लिए माहौल बनाने आ रहे हैं. 10 नवम्बर को बस्तर क्षेत्र में विभिन्न स्टार प्रचारक छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे. छत्तीसगढ़ की विभिन्न विधानसभाओं में दौरा कर आमसभाओं को संबोधित करेंगे.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आज बीजेपी के स्टार प्रचारक पार्टी के लिए माहौल बनाने आ रहे हैं. 10 नवम्बर को बस्तर क्षेत्र में विभिन्न स्टार प्रचारक छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे. छत्तीसगढ़ की विभिन्न विधानसभाओं में दौरा कर आमसभाओं को संबोधित करेंगे.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
छत्‍तीसगढ़ : पहले चरण के चुनाव में बीजेपी ने झोंकी ताकत, सुषमा, योगी और बाबुल आज भरेंगे हुंकार

विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज और उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आज बीजेपी के स्टार प्रचारक पार्टी के लिए माहौल बनाने आ रहे हैं. 10 नवम्बर को बस्तर क्षेत्र में विभिन्न स्टार प्रचारक छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे. छत्तीसगढ़ की विभिन्न विधानसभाओं में दौरा कर आमसभाओं को संबोधित करेंगे.विदेश मंत्री सुषमा स्वराज प्रात: 10.15 बजे दिल्ली से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगीं.इसके बाद रायपुर एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर द्वारा दुर्ग अहिवारा पहुंचेंगीं.12.00 बजे इस्पात क्लब मैदान भिलाई-3, अहिवारा में हॉल मीटिंग को संबोधित करेंगीें. 3.00 बजे रायपुर उत्तर विधानसभा स्थित मेडिकल कालेज सभागृह में आयोजित हॉल मीटिंग को संबोधित करेंगीं.शाम 5.45 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचकर 7.00 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगीं.

Advertisment

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत 10 नवम्बर को 10 बजे विमान द्वारा स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे.प्रात: 10.15 बजे एयरपोर्ट रायपुर से लोरमी वि.स.लोरमी जिला मुंगेली के लिए प्रस्थान कर 10.55 बजे वि.स. लोरमी में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे.11.45 बजे लोरमी वि.स. से मुंगेली वि.स. पहुंचेंगे.जहां 12.15 बजे मुंगेली वि.स. में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे.1.10 बजे मुंगेली से प्रस्थान कर 1.50 बजे साजा वि.स. जिला दुर्ग पहुंचेंगे जहां 1.55 बजे आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे.3.05 बजे साजा वि.स. से प्रस्थान कर 3.40 बजे कवर्धा जिला पहुंचेंगे.3.45 बजे कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में आमसभा को संबोधित करेंगे.4.40 बजे कवर्धा वि.स. से प्रस्थान कर 5.15 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचकर 5.30 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.

केन्द्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो 10 नवम्बर को विमान से 10.15 बजे दिल्ली से रायपुर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे.यहां से 11.30 बजे हेलीकाप्टर द्वारा विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर पहुंचेंगे.11.45 बजे डी.एन.के कालोनी वि.स. नारायणपुर जिला नारायणपुर में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे.दोपहर 1.00 बजे बजे नारायणपुर से प्रस्थान कर 1.45 बजे अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कापसी पहुंचेंगे.1.50 बजे दुर्गा मंदिर प्रांगण कापसी विधानसभा क्षेत्र जिला कांकेर में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे.2.55 बजे कापसी विधासभा अंतागढ़ से हेलीकाप्टर द्वारा 3.40 रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.3.55 बजे वि.स. रायपुर ग्रामीण के माना क्षेत्र में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे.4.55 बजे माना से बंग समाज कालीबाड़ी रायपुर दक्षिण वि.स. में पहुंचकर 5.10 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे.6.30 बजे बंग समाज कालीबाड़ी से एयरपोर्ट पहुंचकर 7.40 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे

Source : News Nation Bureau

BJP Yogi Adityanath First Phase Election BJP star campaigner campaign in chhattisgarh sushma swraj babul suprio
      
Advertisment