Poll Of Exit Polls : UP में BJP तो पंजाब में AAP को बहुमत का अनुमान

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा के चुनाव रिजल्ट 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. इन राज्यों की जनता ने ईवीएम मशीन में उम्मीदवारों की किस्मत कैद कर दी है.

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा के चुनाव रिजल्ट 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. इन राज्यों की जनता ने ईवीएम मशीन में उम्मीदवारों की किस्मत कैद कर दी है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
poll of exit

Poll Of Exit Polls( Photo Credit : News Nation)

Poll Of Exit Polls : देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा के चुनाव रिजल्ट 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. इन राज्यों की जनता ने ईवीएम मशीन में उम्मीदवारों की किस्मत कैद कर दी है. इससे पहले पांचों राज्यों की जनता को चुनाव रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. Poll Of Exit Polls आने के बाद काफी हद तक तस्वीरें क्लीयर हो गई हैं कि किस राज्यों में किसकी सरकार बन रही है. Poll of Exit Polls 2022 के अनुसार, उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार आने की संभावना है. पांच राज्यों में 4 राज्यों में बीजेपी की सरकार, जबकि एक राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का अनुमान लगाया जा रहा है. (चुनाव: पांचों राज्यों के Exit Poll) (यूपी में किसकी सरकार)

Advertisment

Poll Of Exit Polls के अनुसार, पंजाब में आप की सरकार बनने की संभावना है, जबकि उत्तराखंड को लेकर आज तक ने दावा किया है कि यहां भाजपा की दोबारा सरकार बनने के आसार हैं. गोवा में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है, जबकि मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन सकती है. उत्तर प्रदेश को लेकर इंडिया टीवी ने अनुमान लगाया है कि सरकार तो योगी की बनने की संभावना है, लेकिन भाजपा को बड़ा नुकसान हो सकता है.

यूपी सर्वे  (403 Seats)BJPSPBSPCongressOther
सी वोटर  228-244132-14813-2104-0802-06
टुडेज चाणक्य294105211
इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया288-32671-10103-0901-0302-03

रिपब्लिक भारत

262-277119-1347-93-82-6
टाइम्स नाउ- वीटो225151140904
India TV211-225 146-160 14-24 4-6 0-0
Zee News223-248138-15705-1104-0903-05
जन की बात222-260135-16504-0901-0303-04
पंजाब सर्वे  (117 Seats)SAD+BJP+CongressAAPOther
सी वोटर  20-267-1322-2851-611-4
टुडेज चाणक्य61101000
इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया07-1101-0419-3176-9000-02
रिपब्लिक भारत
टाइम्स नाऊ- वीटो1922706
Zee News04 13-18276001
जन की बात 12-1903-0718-3160-8400-00
उत्तराखंड सर्वे (70 Seats)BJPCongressAAPBSPOther
एबीपी- सी वोटर 26-3232-380-23-7
टुडेज चाणक्य4324 03
इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया36-4620-30-2-42-5
रिपब्लिक भारत29-3433-381-31-3
टाइम्स नाऊ37 310101
Zee News26-3035-402-31-3
गोवा सर्वे (40 Seats)BJP+CongressMGPAAPTMC+Other
सी वोटर  13-1712-16--05-0900-02
टुडेज चाणक्य
इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया14-1815-202-500-04
रिपब्लिक भारत13-1713-17
टाइम्स नाऊ141646
Zee News13-1814-192-51-31-3
जन की बात13-1914-1901-0203-0501-03
मणिपुर का सर्वे (60 Seats)MPSANPFCongressBJPNPPOther
सी वोटर  03-0712-1623-2710-14
टुडेज चाणक्य
इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया-4-833-434-86-15
टाइम्स नाऊ11-1727-316-103-7
Zee News-3-5 12-1732-38 2-4-
जन की बात-05-0810-1423-2807-0808-09

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh UP Poll Of Exit Polls Exit Polls 2022 Exit Poll Results 2022 Result exit poll 2022 Vidhan Sabha Chunav Exit Polls 2022
Advertisment