/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/07/dkb-twitter-plate-51.jpg)
exit poll 2022( Photo Credit : exit poll 2022)
Exit Poll 2022: आम आदमी पार्टी के राघव चढ्ढा ने एग्जिट पोल पर बोलते हुए कहा कि आंकड़ें बताते हैं कि पंजाब के लोगों ने बदलाव के लिए वोट दिया है. उन्होंने केजरीवाल शासन के मॉडल को अपनाया है और उन्होंने सभी पारंपरिक राजनीतिक दलों को खारिज कर दिया है जिन्होंने इतने सालों से पंजाब को लूटा है. AAP को प्रचंड बहुमत मिलेगी. वहीं, महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने कहा कि एग्जिट पोल सिर्फ तुक्का है क्योंकि प.बंगाल चुनाव में बीजेपी को कितनी सीटें दिखाई जा रही थी ये सबको पता है और दिल्ली चुनाव में तो लगभग कांटे की टक्कर थी। पूरे तरीके से एग्जिट पोल सही होता है ये अभी तक कही दिखाई नहीं दिया है.
I am not amazed as we have said NDA govt will return to power in UP & exit polls are also directing in the same direction.People have benefited from our social welfare schemes. Voters have felt a positive change in our govt: Union minister &Apna Dal (Sonelal) chief Anupriya Patel pic.twitter.com/SaYiaxSVIX
— ANI (@ANI) March 7, 2022
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि आज के एग्जिट पोल बता रहे हैं कि BJP और पार्टी की गठबंधन सरकार बनने वाली है,30 साल तक के रिकॉर्ड को तोड़ा जा रहा है। जिस तरह 2017 के एग्जिट पोल ने आंकड़ा दिखाया था,हमने उस आंकड़े को पार किया था वैसे ही इस बार भी BJP की गठबंधन सरकार 300+ आंकड़ा पार करेगी. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बोलीं चुनाव के शुरूआत में ही कहा था कि अपना दल, भाजपा और निशाद पार्टी का गठबंधन उत्तर प्रदेश में वापसी करेगा जिसमें किसी प्रकार का संदेह नहीं है। एग्जिट पोल के अनुमान 100% सही नहीं होते हैं। 10 मार्च को जब परिणाम आएंगे तब हमारी प्रचंड बहुमत से वापसी होगी.
All exit polls are showing that BJP will form govt with majority. Some are showing 45 seats, some 47 seats but I believe there will be more seats when the final result is out. People of Uttarakhand have shown faith in us and will form govt: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami pic.twitter.com/mluB2lZ3js
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 7, 2022
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी एग्ज़िट पोल में भाजपा की सरकार बनती हुई नज़र आ रही है। मुझे लगता है कि असल नतीजे जब आएंगे उसमें भाजपा की कई ज़्यादा सीटें आने वाली हैं और प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनेगी. SAD के दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि कभी भी ओपिनियन और एग्जिट पोल को अहमियत नहीं दी। हमने हमेशा देखा कि यह सारे आंकड़े गलत होते हैं 2012, 2017 और अब भी यही होने वाला है... जब आखिरी नतीजे आएंगे तब पार्टी मीटिंग में गठबंधन के बारे में फैसला लिया जाएगा. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा ​कि गोवा में बीजेपी को 18-22 सीटें मिलेंगी और हमें विश्वास है कि भाजपा फिर से बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी। एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में सत्ता में वापसी करेगी और पंजाब में अच्छा प्रदर्शन करेगी.
Source : News Nation Bureau