कांग्रेस ने फिर अलापा ईवीएम राग, जनता को इस पर नहीं है विश्‍वास

पांच राज्‍यों में 28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. छत्‍तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव 12 नवंबर को होगा. चुनाव आयोग मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में ईवीएम से कांग्रेस ने एक बार फिर ईवीएम का राग अलापा है.

पांच राज्‍यों में 28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. छत्‍तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव 12 नवंबर को होगा. चुनाव आयोग मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में ईवीएम से कांग्रेस ने एक बार फिर ईवीएम का राग अलापा है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
कांग्रेस ने फिर अलापा ईवीएम राग, जनता को इस पर नहीं है विश्‍वास

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि आम जनता का ईवीएम से विश्वा

पांच राज्‍यों में 28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. छत्‍तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव 12 नवंबर को होगा. चुनाव आयोग मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में ईवीएम से कांग्रेस ने एक बार फिर ईवीएम का राग अलापा है.

Advertisment

छत्‍तीसगढ़ के रायपुर में सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि आम जनता का ईवीएम से विश्वास उठ चुका है. उन्‍होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरे देश में इस समय मां लक्ष्मी की पूजा होती है. ऐसे समय में बीजेपी ने जनता का दिवालिया निकाल दिया है. गृहणियों की आंखों से आंसू निकल रहे हैं. अर्थ और अर्थव्यवस्था एक ऐसा मुद्दा है जो हर घर को छूता है, लेकिन एनडीए ने अर्थ का अनर्थ कर रखा है.

यह भी पढ़ें ः मध्‍य प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी ने 17 और प्रत्‍याशियों को लिस्‍ट जारी की

मनीष का आरोप 11 लाख करोड़ रुपये पेट्रोल, डीजल,LPG, कैरोसिन के ऊपर कर्ज़ लगाकर लोगों की जेब से निकाला. मई 2014 से 2018 तक अवैध तरीके से टैक्‍स लगाकर बीजेपी ने अपनी तिजोरी भरी है. 53 महीने में 211 प्रतिशत सेंट्रल एक्साइस पेट्रोल और 443 प्रतिशत डीजल के ऊपर बढ़ाया गया है.

यह भी पढ़ें ः छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा, बघेल और पुनिया में फिर नोंकझोक

उन्‍होंने कहा कि पेट्रोल डीजल के जो दाम बढ़े उनका कोई औचित्य नहीं है. आज से 10 साल पहले यही दिन थे. यूपीए की सरकार थी. कच्चे तेल की कीमत को लेकर उस वक्त रोज़ प्राहार करती थी. 120 डॉलर से ज़्यादा उस वक्त कच्चे तेल की कीमत थी. पेट्रोल की कीमत 50 रुपये, डीजल 34 और एलपीजी 334 रुपये कीमत थी.पीएम बताएं जब आज कच्चे तेल की कीमत यूपीए सरकार के समय से आधी है, तो क्यों पेट्रोल डीजल की कीमत दोगुनी क्यों. उन्‍होंने कहा कि न आरबीआई के गवर्नर सुरक्षित है, न आम गृहणी सुरक्षित है. राज्य में 1334 किसानों ने आत्महत्या कर ली.इसलिए राज्य की जनता से किया आग्रह, 15 साल के कुशासन से राज्य को मुक्त कराए ओर कांग्रेस की सरकार बनाए

Source : आदित्‍य नामदेव

PM modi BJP congress Assembly Election Manish Tiwari evm not safe is evm safe
      
Advertisment