Maharashtra Assembly Election: 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' प्रदीप शर्मा की नई पारी, अब तीर-कमान से करेंगे सियासी वार

लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकियों समेत 113 एनकाउंटर करने वाले प्रदीप शर्मा अब नालासोपारा सीट से शिवसेना के उम्मीदवार हैं.

लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकियों समेत 113 एनकाउंटर करने वाले प्रदीप शर्मा अब नालासोपारा सीट से शिवसेना के उम्मीदवार हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Maharashtra Assembly Election: 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' प्रदीप शर्मा की नई पारी, अब तीर-कमान से करेंगे सियासी वार

प्रदीप शर्मा( Photo Credit : Facebook)

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2019) में कभी अंडरवर्ल्ड के लिए खौफ का दूसरा नाम बन चुके एनकाउंटर स्पेशलिस्ट (Encounter Specialist) प्रदीप शर्मा (Pradeep Sharma) ने भी ताल ठोंक दी है. पुलिस की नौकरी छोड़कर शिवसेना में शामिल होने वाले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट (Encounter Specialist) प्रदीप शर्मा (Pradeep Sharma) शिवसेना के रथ पर सवार होकर अब तीर कमान से सियासी वार करेंगे. प्रदीप शर्मा (Pradeep Sharma) नालासोपारा सीट से शिवसेना के उम्मीदवार हैं. आइए जानें उनके बारे में..

Advertisment
  • 56 वर्षीय प्रदीप शर्मा (Pradeep Sharma) ने अपने 35 साल लंबे पुलिस करियर में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकियों समेत 113 एनकाउंटर किए.
  • 90 के दशक में अंडरवर्ल्ड के लिए खौफ का दूसरा नाम बन गए थे.
  • साल 2017 में प्रदीप शर्मा (Pradeep Sharma) तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने दाउद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार किया था.
  • प्रदीप शर्मा (Pradeep Sharma) साल 1983 में महाराष्ट्र पुलिस सेवा में शामिल हुए. उसके बाद उन्हें उन्हें मुंबई क्राइम ब्रांच टीम का हिस्सा बनाया गया.
  • इस टीम को मुंबई से अंडरवर्ल्ड को खत्म करने की जिम्मेदारी दी गई थी.
  • 90 के दशक में इस टीम ने मुंबई में अंडरवर्ल्ड के 300 से ज्यादा अपराधियों को मार गिराया.

इन कुख्यात बदमाशों का सफाया किया

    • साल 1989 में जावेद-रहीम एनकाउंटर से खाता खोला. इस अपराधी जोड़े में शामिल जावेद खान और अब्दुल रहीम. अपनी क्रूरता के लिए कुख्यात थी.
    • प्रदीप शर्मा (Pradeep Sharma) ने परवेज सिद्दीकी, रफीक डब्बावाला, सादिक कालिया, विनोद मातकर जैसे नामी बदमाशों का एनकाउंटर किया.
    • 6 मई 1993- कुख्यात गैंगेस्टर सुभाष माकड़वाला का एनकाउंटर किया..
    • 2003 में ख्वाजा मिनिश को मारा था.
    • साल 2006 छोटा राजन के करीबी रामनारायण गुप्ता उर्फ लखन भईया का एनकाउंटर किया था.
    • मुंबई को दहलाने की साजिश रचने वाले लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों का एनकाउंटर किया.

Maharashtra Assembly Elections 2019 Pradeep Shrama Encounter Specialist Pradeep Sharama
      
Advertisment