Madhya Pardesh Election: मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ओपी रावत दो दिन जमाएंगे डेरा, चुनाव की तैयारियों करेंगे समीक्षा

मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ. पी. रावत सहित अन्य अधिकारियों का दल आज से राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आ रहा है.

मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ. पी. रावत सहित अन्य अधिकारियों का दल आज से राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आ रहा है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Madhya Pardesh Election: मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ओपी रावत दो दिन जमाएंगे डेरा, चुनाव की तैयारियों करेंगे समीक्षा

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ. पी. रावत

मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ. पी. रावत सहित अन्य अधिकारियों का दल आज से राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आ रहा है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी.एल. कान्ता राव ने बताया कि आयोग द्वारा मंगलवार दोपहर दो बजे से इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुर संभाग के 18 जिलों की चुनावी तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. बैठक में संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः बीजेपी को इस बार अपनों से ज्यादा खतरा, कई सीटों पर भितरघात से बिगड़ेंगे समीकरण

निर्वाचन आयोग के अधिकारी इंदौर से रवाना होकर शाम को भोपाल पहुंचकर शाम 7.30 बजे होटल जहांनुमा पैलेस में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे.कांता राव के अनुसार, आयोग का दल बुधवार को सुबह 9.30 बजे से मिंटो हॉल भोपाल में ग्वालियर, चंबल, भोपाल, सागर, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के 33 जिलों में हो रही चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेगा.

यह भी पढ़ें ः पहले चरण में 70%नहीं, इतना हुआ मतदान, पिछली बार के मुकाबले कम हुई वोटिंग

मिन्टो हॉल में शाम 4.00 बजे से 4.30 बजे तक चुनाव व्यय से संबंधित नोडल अधिकारियों तथा शाम 4.30 बजे से प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ आयोग की बैठक होगी. भारतीय निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ.पी. रावत के अलावा इस दल में निर्वाचन आयोग के आयुक्त सुनील अरोरा और अशोक लवासा, निर्वाचन आयोग के उपायुक्त संदीप सक्सेना, सुदीप जैन, चंद्रभूषण कुमार और डायरेक्टर जनरल दिलीप शर्मा तथा धीरेन्द्र ओझा भी रहेंगे.

Source : IANS

madhya pradesh election congress madhya-pradesh BJP Election Commission MP visit
Advertisment