/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/24/CP-Joshi-80.jpg)
सीपी जोशी (फाइल फोटो)
कांग्रेसी नेता सीपी जोशी के विवादित वीडियो को लेकर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर दिया है. रिटर्निंग अफसर (RO) राजसमंद ने सीपी जोशी को नोटिस जारी किया है. RO ने 25 नवंबर 11 बजे तक जबाव मांगा है. बीजेपी नेताओं ने चुनाव आयोग से मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद सीपी जोशी को नोटिस जारी किया गया है. बता दें कि सीपी जोशी ने कहा था, उमा भारती हिन्दुत्व की बात करती हैं, जबकि वह लोधी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिन्दुत्व की बात करते हैं. केवल ब्राह्मण हिन्दुत्व की बात नहीं करते हैं. अगर कोई धर्म के बारे में जानता है तो वह ब्राह्मण है.
Uma Bharti is a Lodhi, and she talks about Hinduism, Modi ji talks about Hinduism. Its only Brahmins who don't talk about it. The country is being misled. Religion and governance are 2 different things. Everyone has the right to practice their religion: CP Joshi, Congress https://t.co/dD3Umquyo4
— ANI (@ANI) November 23, 2018
CP Joshi's comment is the opposite of the values of Congress party. Party leaders should not give statements which can hurt sentiments of any section. I am sure Joshi ji will realise his mistake, keeping party's principles in mind. He should regret his statement: Rahul Gandhi pic.twitter.com/Mmkxdv26lY
— ANI (@ANI) November 23, 2018
कांग्रेस के सिद्धांतो एवं कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए मेरे कथन से समाज के किसी वर्ग को ठेस पहुँची हो तो मैं उसके लिए खेद प्रकट करता हूँ ।
— Dr. C.P. Joshi (@drcpjoshi) November 23, 2018
सीपी जोशी के बयान पर राहुल गांधी ने कहा था, सीपी जोशी का बयान कांग्रेस के मूल्यों के खिलाफ है. पार्टी नेताओं को किसी की भी भावनाओं को आहत करने से बचना चाहिए. मुझे मालूम है कि सीपी जोशी को गलतियों का अहसास होगा. उन्हें अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए. इसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी थी.
माफी मांगने संबंधी बात पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, अगर माफी मांगनी है तो राम को काल्पनिक कहने पर माफी मांगें. अमेरिकी अधिकारियों के सामने हिन्दू धर्म को आतंकवाद से जोड़ने की बात पर माफी मांगें. नहीं तो आपका हिंदुत्व और ब्रह्मत्व ढोंग है.