logo-image

बंगाल में चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, जावेद शमीम हटाए गए, नए ADG लॉ एंड ऑर्डर होंगे जगमोहन

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 8 चरणों में कराने की घोषणा कर दी. इसके एक दिन बाद ही शनिवार को चुनाव आयोग ने हिंसा और कानून-व्यवस्था को लेकर पश्चिम बंगाल में बड़ी कार्रवाई की है.

Updated on: 27 Feb 2021, 11:51 PM

नई दिल्ली:

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 8 चरणों में कराने की घोषणा कर दी. इसके एक दिन बाद ही शनिवार को चुनाव आयोग ने हिंसा और कानून-व्यवस्था को लेकर पश्चिम बंगाल में बड़ी कार्रवाई की है. आयोग ने राज्य के कानून व्यवस्था (एडीजी) जावेद शमीम को हटा दिया है. साथ ही उनकी जगह डीजी फायर सेवा जग मोहन को नया ADG लॉ एंड आर्डर बनाया गया है तो वहीं जावेद शमीम को डीजी फायर सेवा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. एडीजी चुनाव आयोग के साथ नोडल एजेंसी के रूप में काम करता है. 

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल में ही जावेद शमीम को नया एडीजी बनाया था. जगमोहन 1991 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं. गौरतलब है कि भाजपा समेत कई दलों ने राज्य में हिंसा की आशंका जताई है. परिवर्तन यात्रा के रथ पर हमले के खिलाफ भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी और कार्रवाई की मांग की. वहीं, पिछले कई दिनों में दो गुटों में मारपीट और झड़ने की भी घटना सामने आई है.

पश्चिम बंगाल की कुल 294 सीटों के लिए आठ चरणों में चुनाव होंगे. दो मार्च को पहले चरण की अधिसूचना जारी होगी, 27 मार्च को मतदान होगा, दो मई को नतीजे आएंगे. इसी तरह दूसरे चरण में बांकुरा, पश्चिम मेदिनीपुर सहित चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों के लिए एक अप्रैल को मतदान होगा. बंगाल में तीसरे चरण की अधिसूचना 12 मार्च को जारी होगी और छह अप्रैल को मतदान होगा. तीसरे चरण में कुल 31 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. 

चौथे चरण की पांच जिलों की 44 विधानसभा सीटों के लिए अधिसूचना 16 मार्च को जारी हो जाएगी और 10 अप्रैल को मतदान होगा. 5वें चरण की 45 विधानसभा सीटों के लिए अधिसूचना 23 मार्च को जारी होगी, मतदान 17 अप्रैल को होगा. छठें चरण की अधिसूचना 26 मार्च को जारी होगी, मतदान 22 अप्रैल को होगा. छठें चरण में कुल चार जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे. 

सातवें चरण की अधिसूचना 31 मार्च को जारी होगी, 26 अप्रैल को मतदान होगा. सातवें चरण में 36 सीटों पर चुनाव होंगे. इसी तरह आठवें चरण की 35 विधानसभा सीटों के लिए भी अधिसूचना 31 मार्च को जारी होगी और मतदान 29 अप्रैल को होगा. सभी चरणों के नतीजे एक साथ दो मई को आएंगे.