महाराष्ट्र चुनावः बीजेपी ने टिकट काटा तो एकनाथ खड़से ने कर दिया ये काम

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (MaharashtraElections 2019) के लिए बीजेपी (BJP) ने 125 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (MaharashtraElections 2019) के लिए बीजेपी (BJP) ने 125 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
महाराष्ट्र चुनावः बीजेपी ने टिकट काटा तो एकनाथ खड़से ने कर दिया ये काम

एकनाथ खड़से (ANI)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (MaharashtraElections 2019) के लिए बीजेपी (BJP) ने 125 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 91 सिटिंग विधायकों को मौका दिया गया है, जबकि 12 विधायकों के टिकट को नहीं मिले हैं. इसमें बीजेपी के दो वरिष्ठ नेताओं और पूर्व मंत्रियों एकनाथ खड़से व प्रकाश मेहता के नाम नहीं है. लिस्ट में नाम न आने के बाद एकनाथ खड़से ने बीजेपी के बगावत करके अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःदिल्ली के विज्ञान भवन में बोले पीएम नरेंद्र मोदी, आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना

एकनाथ खड़से (Eknath Khadse) मुक्ताईनगर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक हैं और बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद उन्होंने इस सीट से ही अपना नामांकन किया है. उन्होंने पहले मुक्ताईनगर के नागेश्वर मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की और वहीं से लाव-लश्कर के साथ तहसील स्थित चुनाव कार्यालय पहुंचे. समर्थकों के हुजूम के साथ एकनाथ खड़से ने अपना नामांकन दाखिल किया.

नामांकन दाखिल करने के बाद एकनाथ खड़से ने अबतक टिकट देते वक्त मैं खुद मौजूद रहता था. उन्होंने बताया कि 2014 में शिवसेना से गठबंधन तोड़ने का काम मुझे दिया गया था और मैंने पार्टी का यह आदेश माना और उसे निभाया. 2014 में गठबंधन टूटने के चलते शिवसेना नेता आज भी उन्हें बदमाश बोलते हैं. उन्होंने कहा, विरोधी पार्टियों ने उन्हें बहुत लालच दिया, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी.

यह भी पढ़ेंःझारखंड: नारियल से लदा ट्रक पलटने से दादी-पोते की मौके पर मौत, परिजनों में मचा कोहराम 

बीजेपी के प्रत्याशियों की लिस्ट में नाम न होने पर अफसोस जताते हुए एकनाथ खड़से ने कहा कि आज जो लिस्ट जारी हुई है, उसमें पहला नाम मेरा होना चाहिए था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोग आरोप लगाते हैं, लेकिन उन्हें फर्क नहीं पड़ता. खड़से ने कहा कि वो अब अपने रास्ते चलेंगे. बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में एकनाथ खड़से का लंबा कार्यकाल रहा है. 2014 में फडणवीस सरकार में खड़से को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली थी, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद उनके नाम से कई और विवाद जुड़े, जिसके चलते खड़से को इस्तीफा देना पड़ा.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Eknath Khadse Maharashtra Assembly Election BJP Leader Shiv Sena Bjp Condidates List
Advertisment