जदयू का सीट रहा है एकमा विधान सभा क्षेत्र

एकमा विधानसभ क्षेत्र महाराजगंज संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. परन्तु भौगोलिक रूप से एकमा विधानसभा सारण जिला के अंतर्गत आता है. इस सीट पर भी पिछले दो विधानसभा चुनावों से जदयू का ही कब्ज़ा रहा है.

एकमा विधानसभ क्षेत्र महाराजगंज संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. परन्तु भौगोलिक रूप से एकमा विधानसभा सारण जिला के अंतर्गत आता है. इस सीट पर भी पिछले दो विधानसभा चुनावों से जदयू का ही कब्ज़ा रहा है.

author-image
Avinash Prabhakar
एडिट
New Update
ekma 1

Representational Image( Photo Credit : File)

एकमा विधानसभ क्षेत्र महाराजगंज संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. परन्तु भौगोलिक रूप से एकमा विधानसभा सारण जिला के अंतर्गत आता है. इस सीट पर भी पिछले दो विधानसभा चुनावों से जदयू का ही कब्ज़ा रहा है.

Advertisment

इस सीट से निवर्तमान विधायक मुख्यमंत्री नितीश कुमार के करीबी माने जाने वाले जदयू के मनोरंजन सिंह हैं. वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में मनोरंजन सिंह अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के कामेश्वर कुमार सिंह को 29201 वोट से हराया था. मनोरंजन सिंह को कुल 55474 मत मिले थे वहीँ कामेश्वर कुमार सिंह को सिर्फ 26273 वोट ही मिला था.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मनोरंजन सिंह ने 2010 के विधानसभा चुनाव में भी RJD के कामेश्वर कुमार सिंह को भरी मतों से हराया था. तब ये चौथी बार विधायक बने थे. 2014 के आम चुनाव में भी मनोरंजन सिंह ने अपनी किस्मत आजमाई थी और महाराजगंज लोकसभा सीट से JDU के टिकट पर लड़े थे, पर इन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इन्होंने वर्ष 2000 में बतौर निर्दलीय बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक की पारी शुरू की थी. नए परिसीमन के बाद 2010 के विधानसभा चुनाव में मनोरंजन सिंह ने अपना क्षेत्र बदल एकमा से चुनाव लड़ा था. इससे पहले बनियापुर से इन्होंने फरवरी 2005 का चुनाव LJP और नवंबर 2005 का चुनाव JDU के टिकट पर जीता था.
एकमा विधानसभा सीट पर कुल मतदाता की संख्या  2,64,840 है जिसमे पुरुष मतदाता की हिस्सेदारी कुल 1,41,485 और महिला मतदाता की हिस्सेदारी 1,23,373 है. एकमा को अनुमंडल का दर्जा देने की मांग पिछले कुछ चुनावों में यहां मुख्या मुद्दा रहा है. इस बार भी सम्भावना है यह मुद्दा उठेगा.

Source : News Nation Bureau

Election Results Bihar Elections 2020 Bihar Assembly Elections 2020 Ekma Bihar Vidhan Sabha Election 2020 Ekma Vidhan Sabha Constituency History
      
Advertisment