यूपी विधानसभा चुनावःनोट के बदले वोट बयान पर अखिलेश को चुनाव आयोग का नोटिस, आज देना है जवाब

चुनाव आयोग ने अखिलेश के उस बयान को लेकर नोटिस भेजा है जिसमें उन्होंने कहा था कि पैसे दूसरे दलों से ले लेना लेकिन वोट साइकिल के पक्ष में देना।

चुनाव आयोग ने अखिलेश के उस बयान को लेकर नोटिस भेजा है जिसमें उन्होंने कहा था कि पैसे दूसरे दलों से ले लेना लेकिन वोट साइकिल के पक्ष में देना।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
यूपी विधानसभा चुनावःनोट के बदले वोट बयान पर अखिलेश को चुनाव आयोग का नोटिस, आज देना है जवाब

अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के उस बयान को लेकर नोटिस भेजा है जिसमें उन्होंने कहा था कि पैसे दूसरे दलों से ले लेना लेकिन वोट साइकिल के पक्ष में देना। आयोग ने अखिलेश यादव से इस संबंध में सात मार्च शाम पांच बजे तक जवाब मांगा है।

Advertisment

अखिलेश ने कथित तौर पर यह बयान भदोही में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान कहा था। जनसभा के दौरान उन्होंने कहा था, 'मैंने सुना है मतदाताओं को पैसा दिया जा रहा है। मेरी सलाह है कि पैसा अपने पास रख लीजिए और साइकिल को वोट दे दीजिए।'

इससे पहले कई नेता इस तरह के बयान दे चकु हैं जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी शामिल हैं। केजरीवाल ने गोवा की रैली में पैसे लेकर आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की थी जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई थी।

इसी मामले में चुनाव आयोग ने केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने का आदेश दिया था। हालांकि इस तरह के बयान को लेकर पर्रिकर को आयोग ने चेतावनी देकर छोड़ दिया था।

इसे भी पढ़ेंः मायावती का ऐलान, राज्य में बीएसपी बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार, BJP, SP में होड़ कौन रहेगा दूसरे नंबर पर

Source : News Nation Bureau

SP Akhilesh Yadav
Advertisment