New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/11/dwarka-125-48.jpg)
Delhi Assembly Election( Photo Credit : (फोटो-Newsstate))
द्वारका सीट से AAP के विनय कुमार मिश्रा जीते. मतगणना को ध्यान में रखते हुए केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. इसके साथ ही अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए गए हैं जबकि स्ट्रांग रूम के बाहर चौतरफा सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.
Advertisment
दिल्ली के द्वारका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बारें में बात करें तो यहां से बीजेपी के Parduymn Rajput, आम आदमी पार्टी के Vinay Kumar Mishra और कांग्रेस की ओर से Adarsh Shastri चुनाव मैदान में हैं.
Live Updates-
- द्वारका सीट से AAP के विनय कुमार मिश्रा जीते
- द्वारका विधानसभा सीट अब AAP के विनय कुमार मिश्रा आगे चल रहे हैं.
- द्वारका से बीजेपी नेता प्रद्युम्न आगे चल रहे हैं.
Source :
delhi
Delhi Assembly Elections 2020
Delhi Constituency
Delhi Assembly Election Results 2020
Dwarka Constituency seat