Advertisment

Delhi Assembly Election: द्वारका में पीछे नहीं रहना चाहती है BJP, आप को कड़ी टक्कर

द्वारका विधानसभा सीट पर से बीजेपी के Parduymn Rajput, आम आदमी पार्टी के Vinay Kumar Mishra और कांग्रेस की ओर से Adarsh Shastri चुनाव मैदान में हैं.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Delhi Assembly Election: द्वारका में पीछे नहीं रहना चाहती है BJP, आप को कड़ी टक्कर

Delhi Assembly Election( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

द्वारका सीट पश्चिमी दिल्ली के पटेल नगर इलाके में आता है और इस सीट पर अभी आम आदमी का कब्जा है. 2015 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के आदर्श शास्त्री ने विधायक की कुर्सी पर कब्जा जमाया था. 2002 में गठित परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद 2008 में बसाया गया था. इसके पहले इस इलाके को हस्‍तसाल विधानसभा के नाम से जाना जाता है. चुनाव आयोग ने इस सीट के लिए पहली बार 2008 में कराए चुनाव में कांग्रेस के महाबल मिश्रा ने जीत हासिल की. उन्‍होंने भाजपा के प्रद्युम्‍न राजपूत को शिकस्‍त दी. द्वारका विधानसभा सीट पर से बीजेपी के Parduymn Rajput, आम आदमी पार्टी के Vinay Kumar Mishra और कांग्रेस की ओर से Adarsh Shastri चुनाव मैदान में हैं. 

इस वक्त द्वारका सीट से आम आदमी पार्टी के नेता आदर्श शास्त्री विधायक हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2008 में ही हुए उपचुनाव में प्रद्युम्‍न ने पिछली हार का बदला लेते हुए चुनाव में जीत दर्ज की. वर्तमान में यहां से आम आदमी पार्टी के आदर्श शास्‍त्री विधायक हैं. द्वारका इलाके को स्‍मार्ट सिटी के तौर डीडीए विकसित करने में जुटा हुआ है. इसी इलाके में इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट, सरकार का कन्‍वेंशन सेंटर भी स्थित हैं.

विधायक
आदर्श शास्त्री आप के नेता और द्वारका विधानसभा सीट से विधायक हैं. आदर्श शास्त्री देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते और कांग्रेस नेता अनिल शास्त्री के बेटे हैं. एप्पल में वे सालाना 1 करोड़ से ज्यादा के पैकेज पर काम कर रहे थे. नौकरी छोड़कर उन्होंने 'आप' ज्वाइन की. आदर्श शास्त्री की पत्नी का मोनिका और दोनों को 2 बच्चे भी है. आदर्श शास्त्री पोस्ट ग्रेजुएट तक पढ़े हैं और इनकी कुल सम्पत्ति 2.21 करोड़ रुपये की थी.

विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्टी ने मारी बाजी
2008 में कराए चुनाव में कांग्रेस के महाबल मिश्रा ने जीत हासिल की. वर्तमान आप विधायक आदर्श शास्त्री ने बीजेपी के उम्मीदवार प्रद्युमन राजपूत को 39366 वोटों के अंतर से हराया था. आदर्श शास्त्री को कुल 79729 वोट मिले थे.

कुल मतदाताओं की संख्या 199223
2015 के विधानसभा चुनाव के मुताबिक द्वारका विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 199223 है. यहां कुल 113115 पुरुष मतदाता हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 86101 हैं.

बीजेपी फिर देगी चुनौती
इस सीट पर पिछली बार बीजेपी के उम्मीदवार प्रद्युमन राजपूत हार गए थें लेकिन बीजेपी एक बार फिर इस सीट पर एक बार कब्जा जमाने की कोशिश करेगी.

दिल्ली में 8 फरवरी को होंगे विधानसभा चुनाव
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली की 70 में से 67 सीटों पर आम आदमी पार्टी की जीत हुई थी. बीजेपी को सिर्फ तीन सीटें ही मिलीं थीं, जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था.

Delhi election delhi assembly election 2020 Dwarka Assembly Constituency Delhi assembly Election delhi election 2020 Dwarka
Advertisment
Advertisment
Advertisment